scriptबुंदेलखंड में अदरक की खेती करने वालों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने की बड़ी कवायद  | Good news for those cultivating ginger in Bundelkhand, Yogi government made a big effort | Patrika News
लखनऊ

बुंदेलखंड में अदरक की खेती करने वालों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने की बड़ी कवायद 

Bundelkhand: बुंदेलखंड में कृषि और बागवानी को प्रोत्साहित कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यहां के किसानों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की कवायद कर रही है। योगी सरकार और नाबार्ड के संयुक्त प्रयासों से झांसी के एफपीओ को कठिया गेंहू का जीआई टैग हासिल हुआ है।  

लखनऊNov 01, 2024 / 05:14 pm

Nishant Kumar

Bundelkhand

Bundelkhand

Bundelkhand: झांसी जिले के ही एक एफपीओ के माध्यम से अदरक को जीआई टैग दिलाने के लिए आवेदन दाखिल किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में जीआई टैग मिल जाने के बाद यहां के अदरक उत्पादकों को बेहतर बाजार और मूल्य मिलने के साथ ही अदरक के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

क्या होता है जीआई टैग ? 

Bundelkhand
जीआई टैग यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग किसी क्षेत्र विशेष के खास उत्पादन या उपज को मान्यता प्रदान करता है। झांसी के एफपीओ के माध्यम से नाबार्ड और उद्यान विभाग ने प्रस्ताव तैयार कराकर आवेदन दाखिल कराया है। जीआई टैग का प्रस्ताव विशेषज्ञ की मदद से तैयार किया गया है।

अदरक को मिलेगी पहचान 

Bundelkhand
आवेदन का परीक्षण होने के बाद इसे जीआई टैग मिल जाएगा और कठिया गेहूं की तरह अदरक की पहचान भी बुंदेलखंड क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। उत्पादन की गुणवत्ता के मानकीकरण के कारण यहां के उत्पाद को बेहतर मूल्य हासिल होगा और इसकी डिमांड बढ़ जाएगी। नाबार्ड और उद्यान विभाग मिलकर इस काम में मदद प्रदान कर रहा है। जीआई का प्रस्ताव तैयार करने के लिए विशेषज्ञ की मदद ली गई है। अदरक को जीआई टैगिंग दिलाने के लिए आवेदन दाखिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में हुआ गोवर्धन पूजा का आयोजन, 151 किलो गोबर से बने गिरिराज जी

बढ़ेगी अदरक की खेती 

बरुआसागर और आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में किसान अदरक की खेती करते रहे हैं। इनकी संख्या को बढ़ाने पर भी सरकार का जोर है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक भूपेश पाल ने बताया कि झांसी के एक एफपीओ के माध्यम से अदरक के जीआई टैग के लिए आवेदन किया गया है।

Hindi News / Lucknow / बुंदेलखंड में अदरक की खेती करने वालों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने की बड़ी कवायद 

ट्रेंडिंग वीडियो