scriptFree Ration : खुशखबरी, सीएम योगी का तोहफा फ्री राशन योजना की मियाद बढ़ी जानें कब तक | Good News CM Yogi Government extended free ration scheme period | Patrika News
लखनऊ

Free Ration : खुशखबरी, सीएम योगी का तोहफा फ्री राशन योजना की मियाद बढ़ी जानें कब तक

Free Ration Scheme यूपी में 30 जून को फ्री राशन की अंतिम तारीख थी। पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन महीने के लिए फ्री राशन योजना को बढ़ा दिया। जानें यह योजना कब तक चलेगी। और क्या लाभ मिलने वाले हैं।

लखनऊJul 01, 2022 / 03:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo of Yogi Adityanath

File Photo of Yogi Adityanath

खुशखबर, सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा तोहफा। यूपी की 15 करोड़ जनता के चेहरे खिले। यूपी में फिर से 3 महीने के लिए फ्री राशन योजना को बढ़ा दिया गया है। अब सितंबर 2022 तक यूपी के 15 करोड़ जनता को फ्री राशन मिलता रहेगा। इससे पूर्व योगी सरकार की वापसी के बाद, 26 मार्च को फ्री राशन योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था। पर 30 जून को फ्री राशन की अंतिम तारीख थी। पर अवधि समाप्त होने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ्री राशन योजना को तीन माह और बढ़ाने की हरी झंडी दे दी।
अगले तीन महीने तक मिलेगा फ्री राशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के पहले प्रदेश की जनता को एक बड़ी सौगात दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ्री राशन स्कीम को तीन महीने और बढ़ाये जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, अगले तीन महीने तक यूपी के 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें – हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विकल्प न भरना ग्रेच्युटी न देने का आधार नहीं

फ्री राशन स्कीम क्या है जानें

फ्री राशन स्कीम के तहत योगी सरकार की ओर से परिवार को 35 किलो राशन (चावल या गेहूं) के साथ ही दाल, चीनी, खाद्य तेल, नमक जैसी खाद्य वस्तुओं को मुफ्त में दिया जाता है. सभी राशनकार्ड धारकों और अंत्योदय राशन कार्ड के लाभार्थियों के परिवारों में फ्री राशन जून तक वितरित किया जाना था, जिसे अब बढ़ाया जा रह है।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag Alert : यूपी में झूमकर बरस रहा मानसून, मौसम विभाग का 3 जुलाई तक झमाझम बारिश संग तूफान का अलर्ट

2024 तक बढ़ सकती है फ्री राशन योजना

चर्चाएं जोर पकड़ रहीं हैं कि, प्रदेश में 15 करोड़ जनता के लिए मुफ्त राशन योजना को वर्ष 2024 तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के हवाले से, यूपी सरकार इस दिशा में योजना तैयार कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। वर्ष 2024 में भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश के रण को शानदार तरीके से अपने नाम करके दिल्ली की राह आसान बनाने की योजना पर आगे बढ़ती दिख रही है।
फ्री राशन योजना तुरूप का पत्ता

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की शानदार जीत का एक प्रमुख कारण मुफ्त राशन का वितरण माना जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 15 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन योजना को 2024 तक बढ़ाया जा सकता है।

Hindi News / Lucknow / Free Ration : खुशखबरी, सीएम योगी का तोहफा फ्री राशन योजना की मियाद बढ़ी जानें कब तक

ट्रेंडिंग वीडियो