scriptखुशखबरी: 10वीं और 10वीं पास करने वाले मेधावियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये और टैबलेट, जानें पूरी डिटेल | Good news 10th and 10th topper students will get Rs 1 lakh | Patrika News
लखनऊ

खुशखबरी: 10वीं और 10वीं पास करने वाले मेधावियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये और टैबलेट, जानें पूरी डिटेल

Good News: 10वीं और 12 वीं पास करने वाले मेधावियों को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

लखनऊJun 20, 2024 / 02:03 pm

Aman Pandey

Good News
Good News: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप टेन में स्थान पाने वाले बच्‍चों को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही टैबलेट, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इसमें संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई की परीक्षा में प्रदेश में टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले बच्चे भी शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं के बैंक खाते का विवरण साक्ष्य के साथ संबंधित स्कूल से प्राप्त कर लें। इसके साथ ही सभी दस्तावेज जांच लें ताकि उनके खाते में पुरस्कार राशि भेजी जा सके।
यह भी पढ़ें

अकबरनगर का कायाकल्प: इको टूरिज्म हब और नाइट सफारी से होगी नई पहचान

1885 मेधावी चिह्नित

सम्मान समारोह के आयोजन की तिथि बाद में सूचित की जाएगी। 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य व जिले की टॉप टेन सूची में स्थान पाने वाले 1885 मेधावियों को ‌चिह्निति किए गए हैं। टॉप फाइव मेरिट में यूपी बोर्ड 10वीं में 17 और 12वीं में 36 बच्चें शामिल हैं। 6वें से 10वें तक 10वीं में 142 व 12वीं में 372 नाम हैं। संस्कृत शिक्षा परिषद के 10वीं-12वीं के 11-11, सीआईएससीई के 10वीं और 12वीं के 30 व 17 जबकि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के 26 और 22 विद्यार्थियों का नाम शामिल है।

Hindi News / Lucknow / खुशखबरी: 10वीं और 10वीं पास करने वाले मेधावियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये और टैबलेट, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो