आईआईएम अहमदाबाद के इंडिया गोल्ड पॉलिसी सेंटर के चेयरमैन अरविंद सहाय का कहना है कि सोने का सर्वाधिक उपभोग करने वाले 17 देशों में इस धातु की कीमतें औसतन 22 फीसदी अधिक हैं, जो 13 से 60 फीसदी के बीच भिन्न हैं। मजबूत निवेश की मांग के चलते इसके भाव में इजाफा हुआ है। जब महामारी ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ा, तभी से स्पष्ट था कि सोने पर एक सुरक्षित आश्रय के रूप में निर्भरता दिखेगी और मांग व भाव बड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि वर्तमान के परिदृश्य को देखते हुए 2021-22 में सोने की कीमतों में 20 से 25 फीसदी की वृद्धि की संभावना है। इस परिदृश्य में डॉलर और यूरो में नरमी, कोविड -19 मामलों में जारी वृद्धि, साथ ही 6-12 महीनों के लिए कोरोना वैक्सीन का प्रदर्शन जैसी बातें शामिल हैं।
देश के विभिन्य brokerage houses ने सोने के भाव को लेकर 60-66 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक का अनुमान लगाया है। Paradise Commodity ने 66000, Global Commodity ने 65000, Tradebulls Securities, Motilal Oswal, Axix Securities, Kedia Commodity, Choice Broking ने 62000 रुपए, तो Religare Broking ने 60500 रुपए प्रति 10 ग्राम की संभावना जताई है।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि कितने दाम पर निवेश करे कि आपको इतना फायदा हो। यह भी जान लीजिए। ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 49,700 रुपए की दर पर इसमें निवेश कर मीडियम टर्म में 60,000 रुपए तक का टारगेट सेट कर सकते हैं। निर्मल बंग का मानना है कि 49900 रुपए की दर पर इसमें निवेश कर मीडियम टर्म में अच्छा गेन कमा सकते हैं, प्रथ्वी फिनमार्ट का कहना है कि 48500 पर निवेश करें और 56000 को टारगेट कर सकते हैं।
देश की कई प्रमुख ब्रोक्रेज फर्म्स ने चांदी के भाव को लेकर 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति किलो का अनुमान लगाया है। इनमें Prithvi Finmart ने इस वर्ष के लिए 80000, Motilal Oswal ने 82000, Religare Broking ने 85000, Kotak Securities ने 85000, Kedia Commodity ने 90000, Global Commodity ने 90000 व Choice Broking ने एक लाख रुपए प्रति किलो तक का चांदी का भाव जाने का अनुमान लगाया है।
चांदी को लेकर ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 66800 रुपए की दर पर इसमें निवेश कर मीडियम टर्म में इस साल 82000 रुपए तक का टारगेट सेट कर सकते हैं। वहीं निर्मल बंग का मानना है कि 65000 रुपए की दर पर इसमें निवेश कर मीडियम टर्म में अच्छा गेन कमा सकते हैं। प्रथ्वी फिनमार्ट का कहना है कि 65500 रुपए पर निवेश करें और साल के दरमिया 80,000 रुपए का टारगेट लेकर चलें।