ऐसे जोड़ें नाम अगर राशन कार्ड में आपका नाम नहीं जुड़ा है और आप इसमें अपने घर के किसी सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए तो ऑप्शन यानि विकल्प हैं। पहला ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन। ऑनलाइन माध्यम से नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा। यहां स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। यदि आप पहले से पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अगर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो पहले लॉगिन आईडी बनाएं फिर पोर्टल पर लॉगिन करें।
इन स्टेप्स को करें फॉलो जैसे ही आप पोर्टल पर लॉग-इन करेंगे वैसे ही नये सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प मिलेगा। लिंक पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नए सदस्य को जोड़ने का फॉर्म दिखाई देगा। इस फॉर्म में आपको परिवार के नए सदस्य से संबंधित सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। नये सदस्य का नाम दर्ज न होने जैसा स्थिति में इस नंबर की मदद से उसकी जांच की जाएगी। आपके फॉर्म की जांच के बाद नए सदस्य को सफलतापूर्वक राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।
खाद्य आपूर्ति विभाग फॉर्म लेकर जमा करें अगर आप ऑनलाइन करने में सक्षम नहीं है तो आप खाद्य आपूर्ति विभाग से आवेदन फॉर्म लेकर उसे जमा कर सकते हैं। फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना न भूलें। आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद एक रसीद मिलेगी। इस रसीद के जरिए स्टेटस को चेक कर सकते हैं। फॉर्म के सत्यापन के बाद एक से दो हफ्ते में राशन कार्ड में नये सदस्य का नाम जोड़ दिया जाएगा।