scriptआईएएस नवनीत सहगल को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिछले साल ही यूपी से मिला था रिटायरमेंट | Former IAS officer Navneet Sehgal appointed Prasar Bharati chairman | Patrika News
लखनऊ

आईएएस नवनीत सहगल को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिछले साल ही यूपी से मिला था रिटायरमेंट

रिटायर्ड IAS नवनीत सहगल की हुई वापसी, प्रसार भारती के चेयरमैन के रूप में ग्रहण किया पदभार।

लखनऊMar 16, 2024 / 10:18 pm

Ritesh Singh

Former IAS officer

Former IAS officer

UP के Former IAS officer नवनीत सहगल को प्रसार भारती का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। Navneet Sehgal तीन सालो तक प्रसार भारती के मुखिया के रूप में कार्य करेंगे। पिछले साल रिटायर होने के पूर्व, सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी थे। उन्होंने कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विशेषज्ञता हासिल की है। भारत सरकार ने उन्हें उसी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

नवनीत सहगल 35 सालों की सेवा से हुए रिटायर

उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल 35 सालों की सेवा के बाद पिछले साल रिटायर हो गए,1988 बैच के अधिकारी नवनीत सहगल, मायावती अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोर ग्रुप में काम कर चुके हैं। सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन सहगल हर सरकार में प्रभावशाली रहे। मायावती के दौर में नवनीत सहगल उनके सचिव के तौर पर प्रभावशाली रहे। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते सहगल अखिलेश के करीबी माने गए। लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे को रिकॉर्ड समय में बनाने को लेकर भी वह जाने जाते हैं। CM Yogi Adityanath के दौर में वह प्रमुख सचिव सूचना बनाए गए थे।

नवनीत सहगल ने 19 साल की उम्र में बीकॉम किया

साल 1963 में पंजाब के फरीदकोट में पैदा हुए नवनीत सहगल की शुरुआती शिक्षा-दीक्षा हरियाणा में हुई, इनके पिता यहीं पर नौकरी करते थे। उन्होंने अंबाला से दसवीं कक्षा पास की और भिवानी में रहकर इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की। 19 साल की उम्र में सहगल ने बीकॉम पास किया, इसके बाद सहगल ने चार्टर्ड एकाउंटेंटशिप (सीए) कोर्स में दाखिला लिया। 1986 में उन्होंने सीए कोर्स पूरा कर लिया, इसके अगले साल इन्होंने कंपनी सेक्रेटरीशिप का कोर्स भी पूरा कर लिया. सीए करने के बाद वर्ष 1986 में सहगल ने प्रैक्टिस और साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी शुरू कर दी।

Hindi News / Lucknow / आईएएस नवनीत सहगल को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पिछले साल ही यूपी से मिला था रिटायरमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो