30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ से आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट समेत 5 जिलों के लिए फ्लाइट होगी शुरू, जानें क्या है जहाज की टाइमिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से जल्द ही यूपी के 5 अलग-अलग जिलों के लिए सस्ती उड़ान सेवा शुरू होने जा रही हैं।

2 min read
Google source verification
Flights start from Lucknow for 5 districts

Flights start from Lucknow for 5 districts

Flight From Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना उड़ान को सफल बनाने के उद्देश्य से अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से जल्द ही यूपी के 5 अलग-अलग जिलों के लिए सस्ती उड़ान सेवा शुरू होने जा रही हैं। इसकी शुरुआत लाइव बिग एयरलाइंस कर रही है। लखनऊ से अब चित्रकूट, आजमगढ़ , मुरादाबाद, अलीगढ़, और श्रावस्ती के लिए उड़ाने शुरू हो जाएंगे। वहीं इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी 10 मार्च को इसको हरी झंडी दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को अमेठी में स्मृति ईरानी की चुनौती, कहा दम हैं तो… लड़ कर दिखाए

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरलाइंस प्रशासन 19 सीटर का डी - हेवीलैंड डीएससी 6-400 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा। यात्री टिकटों की बुकिंग फ्लाई बिग की वेबसाइट पर जा कर सकते हैं। इन 5 जिलों के सफर का किराया मात्र 1048 रुपए निर्धारित किया गया है।

जानें कब कहां से उड़ेगी हवाई जहाज

लखनऊ से आजमगढ़ के लिए सुबह के 8:55 पर जहाज उड़ान भरेगी। और 9:50 पर आजमगढ़ पहुंच जाएगी। इसके बाद यही फ्लाइट सुबह 10:10 पर आजमगढ़ से उड़ान भरकर 11:10 तक राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी।
राजधानी से मुरादाबाद की फ्लाइट सुबह के 8:45 पर लखनऊ से उड़कर 10:05 पर मुरादाबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी। और मुरादाबाद से वापस सुबह के 10:25 पर उड़ान भरकर 11:30 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें: गश्‍त के दौरान पुलिस को झाड़ियों में मिलीं दो विदेशी लड़कियां, सच्चाई जान हो जाएंगे दंग, इस जिले का है मामला

लखनऊ से अलीगढ़ के लिए फ्लाइट दोपहर के 12:10 पर उड़ान भरकर दोपहर 1:10 पर अलीगढ़ पहुंचेगा। और फिर यही जहाज अलीगढ़ से दोपहर 1:30 पर उड़ान भरकर दोपहर 2:40 तक वापस लखनऊ पहुंच जाएगा।

चित्रकूट के लिए सुबह 11:40 पर लखनऊ से उड़ान भरकर दोपहर 12:25 पर फ्लाइट चित्रकूट पहुंचेगी। फिर चित्रकूट से दोपहर के 12:35 पर उड़ान भरकर दोपहर 2:05 पर राजधानी लखनऊ पहुंचेगी।

श्रावस्ती के लिए फ्लाइट दोपहर 3:15 बजे उड़ान भरकर शाम के 4:00 बजे श्रावस्ती पहुंचेगी। और फिर वहां से शाम 4:20 पर उड़ान भरकर 5:10 तक वापस लखनऊ विमान पहुंच जाएगा।

Story Loader