scriptइन पांच बड़े बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, यहां देखें सूची, जानें कितना होगा फायदा | Fixed Deposit interest Rate increased in Five Banks Know RBI Orders | Patrika News
लखनऊ

इन पांच बड़े बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, यहां देखें सूची, जानें कितना होगा फायदा

Fixed Deposit Interest Rate Increased: पांच बड़े बैंक ने एफडी यानि सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ा दी।

लखनऊMay 06, 2022 / 12:41 pm

Snigdha Singh

Fixed Deposit interest Rate increased in Five Banks Know RBI Orders

Fixed Deposit interest Rate increased in Five Banks Know RBI Orders

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक तरफ जहां लोन लेने वालों को झटका दिया था वहीं, एफडी यानि सावधि जमा वालों के लिए खुशखबरी भी है। आरबीआई ने 4 मई को ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। इस अनिर्धारित घोषणा के तुरंत बाद बैंकों के एक समूह ने सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसमें बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई शामिल हैं। इन बैंकों ने ग्राहकों के लिए जमा दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
हाल ही में कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी के एक बयान में कहा कि उसने 390 दिन और 23 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा (Fixed deposit) की ब्याज दरों में क्रमश: 30 आधार अंक और 35 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसी तरह बंधन बैंक ने भी एक साल से लेकर 18 माह और 18 माह से अधिक लेकिन 2 साल के कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 50 आधार अंक बढ़ा दी है। आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposits) पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है। ये बढ़ी ब्याज दरें 5 मई से एफडी पर लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़े – यूपी में एक बार फिर रोजगार का मौका, इटली, चीन और वियतनाम को टक्कर देगा कानपुर-उन्नाव का लेदर

आरबीआई ने बढ़ा दी थी रेपो दर

आरबीआई ने लोन लेने वाले ग्राहकों को एक झटका दे दिया था। इससे पहले 4 मई को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से लगभग दो वर्षों में पहली बार रेपो दर को 40 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.4 प्रतिशत कर दिया। आरबीआई का यह कदम जहां लोन लेने वालों के लिए बुरी खबर है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ये दरें 5 मई से सावधि जमा पर लागू हो गई हैं।

Hindi News / Lucknow / इन पांच बड़े बैंकों ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, यहां देखें सूची, जानें कितना होगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो