दाहिने हाथ को भेदते हुए निकली गोली एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक आयुष रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था। छठा मील के पास पहुंचने पर बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली आयुष के दाहिने हाथ को भेदते हुए निकल गई। एडीसीपी के मुताबिक घायल आयुष को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आयुष फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है।
सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी पुलिस पुलिस के मुताबिक सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आयुष की हालत अभी नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमला कर भागे बदमाशों को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आयुष पर पहले भी हमला हो चुका है। ऐसे में रंजिश के चलते वारदात किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।
बेटे ने की थी लव मैरिज वहीं इस वारदात को लेकर भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि आयुष ने लव मैरिज की थी। इसकी वजह से वह हमसे अलग भिटौली के करीब रहता है। सुबह लगभग 2 बजे वह अपने साले के साथ बाहर निकला था। इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी। वह हमलावर की शक्ल देख नहीं पाया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमारा सहयोग कर रही है।