शराब के ठेके पर दो गुटों में फायरिंग, ठेले पर अंडा रोल खा रहे युवक की मौत
काकोरी थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद में फायरिंग होने लगी और इसी बीच गोली लगने से ठेके के पास खड़े अजीत राजपूत नाम के युवक की मौत हो गई।
शराब के ठेके पर दो गुटों में फायरिंग, ठेले पर अंडा रोल खा रहे युवक की मौत
लखनऊ. काकोरी थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद में फायरिंग होने लगी और इसी बीच गोली लगने से ठेके के पास खड़े अजीत राजपूत नाम के युवक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक अपने दो दोस्तों के साथ अंडा रोल खाने आया था। घटना की जानकारी होने पर आरोपियों की तलाश में निकली पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है।
जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि नरौना गांव के काकोरी मोड़ के पास एक देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान है। शनिवार रात करीब 10 बजे मौदा गांव निवासी अजीत अपने दो साथियों के साथ दुकान के बाहर खड़ा होकर अंडा रोल खा रहा था। इसी बीच दुकान पर मौजूद नरौना व मौदा गांव के कुछ लोग आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। इसी बीच अजीत गोली लगने से घायल हो गया। गोली अजीत के बाएं हिस्से में लगी थी। आनन फानन में उसके दोस्त अनुराग व अटल पास के हॉस्पिटल में ले गए। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दुकानदार से परिचित था आरोपी डीसीपी साउथ रवि कुमार ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि विवाद किसी और से था। हमला करने वाला शराब दुकानदार रवि यादव के परिचित था। रवि ने ही गोली चलाने वाले बदमाशों को बुलाया था। वह किसी और की हत्या करवाना चाहता था। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद हत्या की वजह सामने आएगी।