scriptदिवाली की रात लखनऊ में आग का कहर, 14 जगहों पर लगी आग | Fire havoc in Lucknow on Diwali night fire broke out at 14 places | Patrika News
लखनऊ

दिवाली की रात लखनऊ में आग का कहर, 14 जगहों पर लगी आग

Lucknow: लखनऊ में दीपावली की रात 14 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं होने से लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई।

लखनऊNov 01, 2024 / 03:28 pm

Sanjana Singh

Lucknow

Lucknow

Lucknow: दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 14 जगहों आग लगी। हालांकि इस हादसे में अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। घटनाओं में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली की रात लखनऊ में 14 जगहों पर आग लगी। कहीं घर जला, तो कहीं दुकान। कूड़े के ढेर, कार और गोदाम भी इसकी चपेट में आ गए। आग की चपेट में आकर एक युवक का चेहरा हल्का झुलस गया।

रात करीब दो बजे मकान में लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट और आतिशबाजी के कारण लगी थी। लखनऊ के लाजपत नगर में वरदान नर्सिंग होम के पास शुक्रवार को एक मकान में रात करीब दो बजे आग ली। आग लगने की सूचना चौक फायर स्टेशन के कर्मचारी दर्शन कुमार के बेटे ने दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि आग किरण पत्नी प्रेम कुमार के दो मंजिला मकान के प्रथम तल पर लगी थी। घटना के समय मकान में लगभग पांच लोग थे। आग की चपेट में आकर सौरभ सिंह का चेहरा झुलस गया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, बाकी सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर आ गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें

नवंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कब और क्यों बंद रहेंगे दफ्तर और बैंक

कबाड़ के गोदाम में आग लगी

आलमबाग में देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर सीएफओ आलमबाग दमकल के तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर से भी एक दमकल वाहन को बुलाया गया। आग को समय रहते बुझा लिया गया।
वहीं चिनहट स्थित वाहन के पुर्जे बनाने वाली फैक्ट्री सिंह एंड संस में गुरुवार रात अचानक आग लगने की सूचना मिली। एफएसओ गोमती नगर दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। आग वहां के सर्वेंट क्वार्टर में लगी थी। जिसे दमकल की टीम ने बुझा लिया। काली जी मार्ग पीर बुखारा में गुरुवार देर रात एनक्लेव अपार्टमेंट में आग लग गई। आग भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में लगी थी। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पा ल‍िया। आग पहले इमारत की चौथी मंजिल पर छत के ऊपर बने टीन शेड के नीचे रखे घरेलू सामानों और कबाड़ में आग लगी थी। धीरे-धीरे आग इमारत में फैल गई थी।
यह भी पढ़ें

दिवाली की रात नोएडा की चार सोसाइटी में आग से हड़कंप, दमकल टीम ने पाया काबू

लकड़ी के गोदाम में लगी आग

ऐशबाग में ऐशबाग पुल से पहले शनि मंदिर के पास लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एफएसओ हजरतगंज दो दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर अमीनाबाद और चौक से भी एक-एक दमकल की गाड़ी मंगाई गई। करीब घंटे पर में आग पर काबू पाया गया।
नाका थाना क्षेत्र में राजेंद्र नगर स्थित सैनेट्री के गोदाम में देर रात आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दीपावली में हो रही आतिशबाजी से आग लगने की बात सामने आई। आलमबाग के आशियाना में गुरुवार रात प्रियम प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखे कांच का सामान और फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खाक हो गए। आलमबाग से गई दमकल की दो गाड़ियों, फायर स्टेशन पीजीआई और सरोजनी नगर से एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर गेट नंबर 14 के पास बनी पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। ट्रामा सेंटर के गार्ड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Hindi News / Lucknow / दिवाली की रात लखनऊ में आग का कहर, 14 जगहों पर लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो