NHM UP ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “नेत्र फ्लू के लक्षणों को पहचानें और सावधानी बरतें। अगर आपकी आंखों में लालिमा, दर्द, मवाद या खुजली हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्वस्थ आंखों के लिए सतर्क रहें।” आइए जानते हैं कि नेत्र फ्लू क्या है…
क्या है नेत्र फ्लू?( Eye Flu/Conjunctivitis)
नेत्र फ्लू को आम तौर पर ‘आंखों का फ्लू’ या ‘कंजंक्टिवाइटिस’ कहा जाता है। एक संक्रामक बीमारी है जो आंखों की बाहरी झिल्ली (कंजक्टिवा) में संक्रमण के कारण होती है। यह रोग आमतौर पर बैक्टीरिया, वायरस, एलर्जी या किसी बाहरी रसायन के संपर्क में आने के कारण होता है। आपको बता दें कि यह फ्लू बच्चों और बूढ़ों में ज्यादा फैलता है।क्या हैं नेत्र फ्लू के लक्षण?
- आंखों के सफेद भाग का गुलाबी अथवा लाल हो जाना
- आंखों में दर्द के साथ-साथ (मवाद आना)
- आंखों की पलकों अथवा भौंहों के ऊपर पपड़ी का बनना
- पलकों के किनारों में सूजन
- आंखों में खुजली व रुक-रुक कर सिरदर्द होना
- आंखों की पलकों का चिपकना
- आंखों में रेत या किरकिरापन होने का अहसास
- आंखों में जलन या जलन की अनुभूति
यह भी पढ़ें