SSC CHSL Recruitment: जल्द समाप्त होने वाली है आवेदन प्रक्रिया, जानें किन पदों पर मिलेगा काम करने का मौका
क्यों देनी होगी एग्जिट परीक्षा दरअसल, फार्मेसी काउंसिल को ऐसी शिकायत मिली थी कि एग्जिस्टिंग फार्मासिस्ट को फार्मेसी बेसिक नॉलेज तक नहीं है। इसी जानकारी को परखने के लिए पीसीआई की केंद्रीय परिषद की बैठक में हाल ही में लाइसेंस होल्डर फार्मासिस्ट की परीक्षा ले गई जिसमें वह आसान सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इस परीक्षा का एकमात्र उद्देश्य यही होगा कि आगामी डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स करने वाले छात्रों को परिपक्व बनाया जाए।एक स्कूल में पढ़ने वाली दो बेटियों में से एक की फीस माफी फैसले पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक
एग्जिट परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया – प्रत्येक परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया भारतीय फार्मेसी परिषद (पीसीआई) द्वारा घोषित योजना के अनुसार होगी।– फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलॉजी, फार्माकोग्रोसी, फार्माक्यूटिकल केमिस्ट्री, बायो केमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लीनिकल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल जूरिप्रूडेंस एंड ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे।
– सफल उम्मीदवारों को नामांकन और अभ्यास के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। पंजीकरण के लिए राज्य भेषजी परिषद (State Pharmacy Council) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।