scriptखुलासा : आतंकियों तक ऐसे पहुंचती थी टेरर फंडिंग की रकम, सामने आ रहे कई और नाम | terror funding network revealed in uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

खुलासा : आतंकियों तक ऐसे पहुंचती थी टेरर फंडिंग की रकम, सामने आ रहे कई और नाम

– रिमांड पर लिये गये टेरर फंडिंग के चारों आरोपितों ने पूछताछ में किया खुलासा- एटीएस को कुछ ऐसे और लोगों के नाम पता चले हैं, जिन पर आतंकियों को रकम मुहैया कराने का आरोप है

लखनऊOct 16, 2019 / 02:14 pm

Hariom Dwivedi

terror funding

Demo Pic

लखनऊ. नेपाल से यूपी के रास्ते दिल्ली तक टेरर फंडिंग की रकम पहुंचाई जाती थी। यहां से यह रकम अन्य प्रदेशों तक पहुंचाई जाती थी, ताकि भारत के अलग-अलग राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके। रिमांड पर लिये गये टेरर फंडिंग के चारों आरोपितों ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। एटीएस को कुछ ऐसे और लोगों के नाम पता चले हैं, जिन पर आतंकियों को रकम मुहैया कराने का आरोप है।
बीते दिनों लखीमपुर खीरी पुलिस और एटीएस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इनसे शुरुआती पूछताछ में सामने आया था कि यह लोग नेपाल से रकम लाकर यूपी लाते थे, जिसे अन्य साथियों को देते थे। यह साथी इस रकम को दिल्ली पहुंचाते थे, जहां से इसे आगे भेजा जाता था। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ था कि दिल्ली पहुंचने पर इस रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के संचालन में इस्तेमाल किया जा रहा था।
टेरर फंडिंग में सामने आ रहे यह नाम
टेरर फंडिंग को आतंकियों तक पहुंचाने वाले जो और नाम एटीएस को पता चले हैं, उनमें बरेली के इज्जतनगर निवासी फहीम व सदाकत हैं। मुमताज और सिराजुद्दीन पर भी टेरर फंडिंग के आरोप हैं। एटीएस के साथ ही अन्य एजेंसियां भी इनकी तलाश में जुटी हैं। एटीएस सूत्रों की मानें तो अभी तक की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने दिल्ली के अलावा कुछ और जगहों पर ऐसी रकम को पहुंचाए जाने की जानकारी दी है। एटीएस इस जानकारी भी की तस्दीक कर रही है।

Hindi News / Lucknow / खुलासा : आतंकियों तक ऐसे पहुंचती थी टेरर फंडिंग की रकम, सामने आ रहे कई और नाम

ट्रेंडिंग वीडियो