रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर फायरिंग
थाना सेक्टर-24 की पुलिस चेकिंग अभियान चल रही थी। इसी दौरान
पुलिस को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर संदेह हुआ। जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, तो उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।
मोबाइल, पिस्टल, बाइक और 4700 रुपये बरामद
नोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश सेक्टर- 24 की ओर आ रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाश बेगूसराय के रहने वाले हैं और 10वी पास हैं। इनकी पहचान मिथुन और राजा के रूप में हुई है। वे नोएडा में रह रहे थे। इनके पास पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल फोन, पिस्टल, मोटरसाइकिल और 4700 रुपये बरामद किया पुलिस दोनों बदमाशों का इतिहास खंगाला रही है।