EC का बड़ा फैसला: अब आयोग के निर्देश पर ही होंगे यूपी में अफसरों के तबादले
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब सियासी पार्टियां अपने चहेते अधिकारियों को जिले में पोस्ट नहीं करवा सकेंगे…
Election Commission of India
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया। अब आयोग के निर्देश पर ही अफसरों के तबादले हो सकेंगे। साथ ही आयोग ने कहा कि पिछले कई सालों से एक ही जिले में जमे इंस्पेक्टरों के तबादले भी जल्द से जल्द किए जाने का आदेश भी दिया। इस संबंध में आयोग ने डीजीपी मुख्यालय को निर्देश भी भेज दिया है।
एक से 15 सितंबर के बीच चुनाव आयोग उन अफसरों को खंगाल रहा है, जो जिलों में 3 साल या उससे ज्यादा समय से जमे हुए हैं। ऐसे अफसरों का दूसरी जगह तबादला किया जाएगा। चुनाव आयोग का मानना है कि ऐसे अफसर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद को दिए आदेश में कहा है कि लम्बे वक्त से जिलों में तैनात इंस्पेक्टरों के तबादले के निर्देश सभी आईजी, डीआईजी और एसएसपी को देने को कहा गया है। साथ ही जल्दी ही ये प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद से सियासी पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। क्योंकि अब वो अपने चहेते अधिकारियों को जिले में पोस्ट नहीं करवा सकेंगे।
Hindi News / Lucknow / EC का बड़ा फैसला: अब आयोग के निर्देश पर ही होंगे यूपी में अफसरों के तबादले