scriptसीएम योगी तक मामला पहुंचते ही हरकत में प्रशासन, संडे को बैंक खोलकर निपटाई गई बुजुर्ग की समस्या | Elderly appealed CM Yogi Adityanath Sunday got help by opening bank in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी तक मामला पहुंचते ही हरकत में प्रशासन, संडे को बैंक खोलकर निपटाई गई बुजुर्ग की समस्या

CM Yogi Adityanath: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बुजुर्ग ने सीएम हेल्पलाइन (1076) पर अपनी समस्या बतायी। इसके बाद मुख्य सचिव ने इसका संज्ञान लिया और संडे को बैंक खोलकर बुजुर्ग को पैसे दिए गए।

लखनऊNov 05, 2024 / 02:32 pm

Vishnu Bajpai

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के निस्तारण में अहम भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत मॉनिटरिंग का नतीजा है कि कई मामलों में सीएम हेल्पलाइन के जरिये प्रदेशवासियों की समस्याओं का निस्तारण कुछ ही घंटों में किया जा रहा है।
इसका ताजा उदाहरण राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के एक बुजुर्ग की समस्या का निस्तारण में देखा भी गया, जिनकी समस्या का निस्तारण कुछ ही घंटों में कर दिया गया। इतना ही नहीं बुजुर्ग की समस्या के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया, तो संडे को बैंक खोलकर बैंक अधिकारियों ने मामले का निपटारा किया और अकाउंट से पैसे निकालकर दिए, जबकि इसके लिए बुजुर्ग काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे।

पत्नी की मौत के बाद बैंक से नहीं मिल पा रहे थे पैसे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित कैलाशपुरी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता सोहनलाल और माता राजेश्वरी का एक बैंक में ज्वाइंट अकाउंट था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इलाज के दौरान उनकी माता का देहांत हो गया। मुकेश ने बताया कि पिता सोहनलाल को पैसे की जरूरत थी। इस पर वह बैंक गए और पत्नी के देहांत की सूचना के साथ पैसे निकालने के लिए चेक दी, लेक‍िन बैंक अधिकारियों ने ज्वाइंट अकाउंट से पैसे न निकलने की बात कही। अध‍िकार‍ियों ने कहा कि उनकी पत्नी का देहांत हो गया है, ऐसे में उन्हे कुछ कागजी कार्यवाही करनी होगी, इसके बाद ही ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकल पाएंगे।
यह भी पढ़ें

अब गांव में मिलेगी मौसम संबंधी आंधी- तूफान और वर्षा की जानकारी, ग्राम पंचायतें होगी अपडेट

कागजी कार्रवाई के बाद भी बैंक के चक्कर काट रहे थे बुजुर्ग

बुजुर्ग सोहनलाल ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा जो भी कागजी कार्यवाही बताई गई, उसे पूरा किया गया। इसके बाद भी पैसे नहीं निकल सके। उन्होंने वजह पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि प्रोसेस में समय लग रहा है। इसके बाद सोहनलाल लगातार कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पैसे नहीं मिले। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने 26 अक्टूबर शाम को सीएम हेल्पलाइन (1076) पर अपनी समस्या बतायी। साथ ही पैसे की जरूरत की बात कही। इस पर सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों ने उनकी समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही।

सीएम हेल्पलाइन पर समस्या बताते ही संडे को खुला बैंक

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोहनलाल ने सीएम हेल्पलाइन पर अपनी समस्या के बारे में बताया। इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैंक के जीएम और मैनेजर से संपर्क कर तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद बैंक अधिकारियों ने सोहनलाल की समस्या का कुछ ही घंटों में निस्तारण कर दिया, जबकि इसके लिए वह काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें

सीसामऊ का उपचुनाव अब 20 नवंबर को, बीजेपी की मांग पर चुनाव आयोग ने तारीख बदली

मुख्य सचिव के निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने रविवार को बैंक खोलकर सोहनलाल को पैसे दिए। इस पर सोहनलाल और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन की तारीफ कर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी तक मामला पहुंचते ही हरकत में प्रशासन, संडे को बैंक खोलकर निपटाई गई बुजुर्ग की समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो