लखनऊ. राजधानी के तेलीबाग स्थित जावित्री अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को केजीएमयू प्रशासन की ओर से निलंबित कर दिया है । गौरतलब है कि डॉ. मनमीत सिंह के ऑपरेशन के बाद मरीज कोमा में चला गया था ।
केजीएमयू के वीसी प्रो. रविकांत ने केजीएमयू के यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत होने के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस करने तथा मरीज का गलत इलाज करने के सम्बन्ध में डॉ. मनमीत सिंह को निलंबित कर दिया है ।
बताते चलें कि
मूल रूप से ग्राम कुबेदान भसह का पुरवा, सरेनी, रायबरेली निवासी शिव बिलास भसह (55) को पेशाब में तकलीफ थी। उसे बीते18 जनवरी को उनके रिश्तेदार राजेंद्र भसह और बेटे शमशेर सिंह रायबरेली निर्मल अस्पताल से रेफर कराकर जावित्री अस्पताल लेकर आए।
यहां पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। भर्ती कराने के बाद उनकी सभी जांच कराई गई, जो नार्मल थी। बीते 21 जनवरी को शाम करीब पांच बजे अस्पताल प्रबंधन ने डॉ. मनमीत सिंह को बुलाकर उनका प्रोटेस्ट ग्लैंड का ऑपरेशन करा दिया। जिसके बाद मरीज कोमा में चला गया। इसके अलावा परिजनों से दो लाख वसूला गया।
Hindi News / Lucknow / जावित्री अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन करने वाला KGMU का डॉक्टर निलंबित