मार्च 2017 में सुरक्षा बलों ने लखनऊ में छिपे आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था, जो आइएसआइएस के खुरासान माड्यूल का सदस्य था। वह कानपुर का रहने वाला था। वारदात के बाद कानुपर और उन्नाव में भी कई आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी। सितंबर 2018 में चकेरी के जाजमऊ अहिरवां स्थित शिवनगर कॉलोनी पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमां उर्फ कमरुद्दीन उर्फ डॉ. हुरैरा को गिरफ्तार किया था। एनआइए और एटीएस को पूछताछ में इसने एक और आतंकी ओसामा बिन जावेद का नाम लिया था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था। सितंबर 2019 में जिसे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
शातिर अपराधियों के लिए लखनऊ पुलिस का ‘ऑपरेशन-420’, अब नहीं बच पाएंगे सफेदपोश क्रिमिनल
अब तक पकड़े गए आतंकी
फरवरी 2019 : सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक गिरफ्तार
अक्तूबर 2018 : बुलंदशहर में जाहिद निवासी खुर्जा को गिरफ्तार किया गया
अक्तूबर 2018 : मेरठ कैंट से सेना का सिग्नल मैन कंचन सिंह पकड़ा गया
मार्च 2017 : आतंकी गिरोह खुरासान मॉड्यूल के तीन आतंकी कानपुर से गिरफ्तार।
नवंबर 2015 : एसटीएफ ने मेरठ कैंट से आईएसआई एजेंट इजाज दबोचा
अगस्त 2014 : मेरठ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट आसिफ अली गिरफ्तार
अप्रैल 2014 : पटना में विस्फोट के संदिग्ध को पनकी स्टेशन के पास से एटीएस ने पकड़ा
जुलाई 2012 : कानपुर सेंट्रल स्टेशन से फिरोज नाम के संदिग्ध की गिरफ्तारी
सितंबर 2011 : आइएसआइ एजेंट फैसल रहमान उर्फ गुड्डू को एटीएस ने रेलबाजार से किया गिरफ्तार
जनवरी 2009 : सहारनपुर से आईएसआई एजेंट आमिर अहमद उर्फ भूरा गिरफ्तार
सितंबर 2009 : आइएसआइ एजेंट इम्तियाज सचेंडी से कानपुर से गिरफ्तार
सितंबर 2009 : बिठूर से आइएसआइ एजेंट वकास की गिरफ्तारी
दिसंबर 2008 : सीआरपीएफ कैंप में आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी फहीम अंसारी गिरफ्तार
जून 2007 : बिजनौर में भारी मात्रा में आरडीएक्स के साथ हूजी के दो आतंकी गिरफ्तार
अगस्त 2005 : लश्कर-ए-तैयबा के चीफ कोऑर्डिनेटर अबू रज्जाक मसूद का मुजफ्फरनगर कनेक्शन मिला
मार्च 2005 : मेरठ से खलील हुसैन शाह नाम का आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
अप्रैल 2004 : मेरठ से रूबी बेगम नाम की आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
मार्च, 2003 : मुजफ्फरनगर से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सज्जाद और इत्तफाकुल गिरफ्तार
जुलाई 2002 : मुजफ्फरनगर से एक आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
जुलाई 2002 : मुरादाबाद से हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखने वाले पांच आतंकी गिरफ्तार
जून 2002 : पाक को भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले एक एजेंट को पकड़ा गया
मार्च 2002 : हापुड़ से लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी पकड़े गए
जनवरी 2002 : गाजियाबाद में एक आईएसआई एजेंट को मुठभेड़ में मार गिराया गया
मई 2001 : सहारनपुर से आईएसआई का एजेंट पकड़ा गया
अप्रैल 2001 : पाकिस्तान से ट्रेंड आतंकी हापुड़ के एक मदरसे से पकड़ा गया