यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। लखनऊ में भारतीय रेलवे सेवा के बड़े अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई (आरडी) बाजपेई के घर में बेड पर पत्नी व बेटे का शव मिला है। उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। प्रथम दृष्टता मामला लूट का प्रतीत नहीं हो रहा है। बेटे की उम्र 20-22 साल बताई जा रही है। घर में नौकर है और लग रहा है कि हत्या से पहले नौकर से हत्यारों की मुलाकात हुई है। इस प्रकरण के बाद बेटी सदमे में है, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
राजधानी के अति सुरक्षित गौतम पल्ली इलाके में सरकारी आवास में हुई घटना से सनसनी फैल गई है व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। सपा ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार में मुख्यमंत्री निवास के पास घर में घुसकर कानून व्यवस्था का ‘एनकाउंटर ‘! गौतम पल्ली इलाके में रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी और बेटे के डबल मर्डर से सामने आई यूपी में अंतिम सांसे लेती कानून व्यवस्था की स्थिति। शोकाकुल परिजनों से संवेदना! शर्म करें सीएम।