सीएम योगी का जन्माष्टमी पर सुरक्षा अलर्ट
सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में घरों, मंदिरों, पुलिस थानों, कारागारों और पुलिस लाइनों में उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात की है।
झांकी और शोभायात्राओं के लिए सुरक्षा प्रबंध
सीएम ने निर्देश दिए हैं कि कृष्णलीला, झांकी और शोभायात्राओं के आयोजन के दौरान सुरक्षा, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुचारू रहें। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए।
नई परंपरा पर रोक और विवादों से बचने के निर्देश
उनके द्वारा जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि विवादित स्थलों पर किसी भी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए और पूजा-अर्चना व शोभायात्रा के दौरान किसी भी विवाद की स्थिति को टालने के लिए उपाय किए जाएं। इसके अतिरिक्त, असामाजिक और साम्प्रदायिक तत्वों की सूची को अपडेट किया जाए और सुरक्षा व्यवस्था को योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जाए।