24 घंटे में प्रियंका ने कांग्रेस में फूंक दी जान, कांग्रेसी हुए सक्रिय
अफसरों को दिये निर्देशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हेलीकॉप्टर से उम्भा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है। मैं दो दिन पहले ही यहां आता, लेकिन अंत्येष्ठि के चलते उस दिन नहीं आया। आज आया हूं और आगे भी आऊंगा। अब आपको कोई समस्या नहीं होगी। मदद को हमारे अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अफसरों को भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय और डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी, वहीं कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह पाप कांग्रेस के समय में ही किया गया था। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। 10 दिन में रिपोर्ट आने के दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।