scriptडोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने पर जिलाधिकारी ने अमौसी एयरपोर्ट का लिया जायजा | District collector reviews Amausi airport after domestic flights begin | Patrika News
लखनऊ

डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने पर जिलाधिकारी ने अमौसी एयरपोर्ट का लिया जायजा

थर्मल स्कैनिंग, प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश।

लखनऊMay 25, 2020 / 08:13 pm

Ritesh Singh

डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने पर जिलाधिकारी ने अमौसी एयरपोर्ट का लिया जायजा

डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने पर जिलाधिकारी ने अमौसी एयरपोर्ट का लिया जायजा

लखनऊ। आज से लखनऊ स्थित Amausi Airport पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन प्रारंभ हो गया है। इसको देखते हुए Collector Abhishek Prakash आज अराइवल व डिपार्चर की व्यवस्था को देखने एयरपोर्ट पहुंचे। सबसे पहले जिलाधिकारी ने प्रस्थान व्यवस्था को देखा । यहां पर हाइड्रोलिक sanitizerसिस्टम लगाया गया है जिससे बिना हाथ लगाए sanitizer लेकर प्रयोग किया जा सकता है। Collector ने पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनिंग हेतु टीम लगाने के साथ ही परिसर के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार निरंतर Sanitization कराने के निर्देश भी दिए हैं। अराइवल परिसर को भी देखा उन्होंने कहा कि प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में आने वाले प्रत्येक यात्री का डाटा रखा जाए और अनिवार्य तौर पर दिए गए लिंक पर समस्त सूचनाएं अपलोड करा दी जाए।
साथ ही साथ अनिवार्य तौर पर आरोप सेतु बी डाउनलोड कराया जाए ताकि आने वाले यात्रियों को Home quarantine किए जाने के समय निरंतर मॉनिटरिंग की जा सके। अमौसी एयरपोर्ट से लोगों के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में टैक्सी की व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। Collector ने निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पर कोविड-19 को देखते हुए सोशल सेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए और आवश्यकता चिकित्सीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी व सीआईएसफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Hindi News / Lucknow / डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने पर जिलाधिकारी ने अमौसी एयरपोर्ट का लिया जायजा

ट्रेंडिंग वीडियो