कितनी होगी सैलरी राजधानी लखनऊ के अलीगंज आईटीआई में 8 सितंबर को इस मेले में 32 प्रतिष्ठित कंपनियाँ आ रही हैं। जिसमें कम से कम वेतन 7,700 से 20,000 रुपये तक मिलेगा। इसमें भाग लेने के लिए 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कोई भी व्यक्ति अपना बायोडाटा लेकर आ सकता है।
किसे मिल सकती है नौकरी जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र आई0टी0आई0 राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।
कौन कौन सी कंपनियों में मिलेंगी नौकरी
एमए खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि, मुख्य रूप से टाटा मोटर्स लखनऊ, टाटा मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स उत्तराखण्ड, एलआईसी, पेटीएम, एसबीआई, लाईफ बजाज एलायंस, लावा मोबाईल एवं अन्य कम्पनिया प्रतिभा करेंगी। वे जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।
कौन कौन से कागज लाने होंगे
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली 32 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन रू0 7700 से 20,000 तक के वेतन पर नौकरी उपलब्ध होगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 8 सितम्बर को 10बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में आ जाएँ। अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।