script8 सितंबर से लखनऊ में भर्ती: कोई भी कर सकता है Apply, हाई स्कूल से ग्रेजुएट वालों का डायरेक्ट इंटरव्यू | Direct recruitment in Lucknow September 8 interview held graduate high school inter mediate jobs high salary | Patrika News
लखनऊ

8 सितंबर से लखनऊ में भर्ती: कोई भी कर सकता है Apply, हाई स्कूल से ग्रेजुएट वालों का डायरेक्ट इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश में इन दिनों रोजगार मेले का आयोजन तेजी से हर जिले में हो रहा है, जिससे वहाँ के योग्य युवाओं को रोजगार मिल सके। साथ ही ऐसे स्टूडेंट जो आईटीआई प्रमाण पत्र भी लेकर नौकरी नहीं पा सके हैं, उनके लिए भी काम तेजी से होगा।

लखनऊSep 03, 2022 / 01:32 pm

Dinesh Mishra

Job on High salary in lucknow symbolic pics

Job on High salary in lucknow symbolic pics

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 8 सितम्बर को जिला स्तर पर एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, ये मेला आईटीआई, सेवायोजन एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्ध इकाई, कौशल विकास तरफ से लगाया गया है। जिसमें दर्जनों कंपनियाँ शामिल होंगी। इसमें 8वी, हाई स्कूल और इंटर पास लोगों की भर्ती की जाएगी। साथ ही जिनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट है, ऐसे लोगों को और भी अधिक वेटेज मिलेगा।
कितनी होगी सैलरी

राजधानी लखनऊ के अलीगंज आईटीआई में 8 सितंबर को इस मेले में 32 प्रतिष्ठित कंपनियाँ आ रही हैं। जिसमें कम से कम वेतन 7,700 से 20,000 रुपये तक मिलेगा। इसमें भाग लेने के लिए 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कोई भी व्यक्ति अपना बायोडाटा लेकर आ सकता है।
किसे मिल सकती है नौकरी

जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8वीं पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा जो अभ्यर्थी मात्र आई0टी0आई0 राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास है वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है अथवा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।

कौन कौन सी कंपनियों में मिलेंगी नौकरी
एमए खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि, मुख्य रूप से टाटा मोटर्स लखनऊ, टाटा मोटर्स गुजरात, टाटा मोटर्स उत्तराखण्ड, एलआईसी, पेटीएम, एसबीआई, लाईफ बजाज एलायंस, लावा मोबाईल एवं अन्य कम्पनिया प्रतिभा करेंगी। वे जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेले सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।
कौन कौन से कागज लाने होंगे
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतिभाग करने वाली 32 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन रू0 7700 से 20,000 तक के वेतन पर नौकरी उपलब्ध होगी। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 8 सितम्बर को 10बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में आ जाएँ। अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।

Hindi News / Lucknow / 8 सितंबर से लखनऊ में भर्ती: कोई भी कर सकता है Apply, हाई स्कूल से ग्रेजुएट वालों का डायरेक्ट इंटरव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो