scriptलखनऊ यूनिवर्सिटी में खाली पड़े हैं शिक्षकों के कई पद, नैक में ए ग्रेड पाना हुई मुश्किल | difficult to get a grading in naac in lucknow university | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ यूनिवर्सिटी में खाली पड़े हैं शिक्षकों के कई पद, नैक में ए ग्रेड पाना हुई मुश्किल

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में नैक में ए ग्रेड पाना मुमकिन नहीं और यहां शिक्षकों के कई पद खाली हैं

लखनऊMar 10, 2018 / 08:03 pm

Mahendra Pratap

lucknow news
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों के कई पद खाली हैं। एक तरफ लोग परेशान हैं कि उन्हें शिक्षक की नौकरी नहीं मिलती और दूसरी तरफ यहां नैक में ए ग्रेड का सपना संजोए बैठे लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों के पद खाली हैं। यहां करीब आठ महीने पहले शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अभी तक अटकी हपई है। बिना शिक्षक के नैक में ए ग्रेड पाना मुमकिन नहीं। मानकों के अनुसार किसी भी विभाग को चलाने के लिए शिक्षक का होना तो बहुत जरूरी होता है। अब जब शिक्षक ही नहीं हैं, तो बाकि काम कैसे शुरू किया जाए।
कई क़ॉलेजों की नियुक्ति नहीं हुई

विवि किसी भी कॉलेज को मान्यता देने से पहले शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन प्रमाणपत्र देखा जाता है। लेकिन कई क़ॉलेजों की नियुक्ति नहीं हुई है। इमनें गृहविझान, भूगोल, और ज्योतिर्विज्ञान विभागों में नियमित शिक्षक नहीं हैं। वैसे यहां शिक्षक की नियमित रूप से भर्ती नहीं है लेकिन जरूरत पड़ने पर किसी विशेषझ को बुला कर पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है।
80 से ज्यादा नहीं ले सकते हैं कक्षाएं

साल भर में शिक्षक 80 से ज्यादा कक्षाएं नहीं ले सकते हैं। बगैर शिक्षक वाले विभागों में परीक्षा करना कठिन हो जाता है। विवि के शिक्षकों को वेतन राज्य सरकार के अनुदान से मिलता है। इसलिए शिक्षकों के पद पर राज्य सरकार का नियंत्रण रहता है। पिछले कई सालों में कई सारे विभाग खुल तो गए हैं, लेकिन यहां शिक्षक अभी तक तैनात नहीं हैं। एक भी नियमित पद नहीं मिला है। यही वजह है कि नए विभागों में शिक्षक के बिना ही शिक्षा दी जा रही है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों और विश्वविद्यालय की इस लापरवाही से विद्यार्थी परेशान हैं लेकिन कुछ किया नहीं जा रहा। पीएचडी करने के इच्छुक छात्रों को परेशानी हो रही है।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ यूनिवर्सिटी में खाली पड़े हैं शिक्षकों के कई पद, नैक में ए ग्रेड पाना हुई मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो