Kanwar Yatra 2024: डीजीपी प्रशांत कुमार ने कावड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को लेकर कानून व्यवस्था सख्त, जारी हुए निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कावड़ यात्रा तथा मोहर्रम जुलूस के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
Kavad Yatra and Moharram Procession : डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में कावड़ यात्रा और मोहर्रम जुलूस को लेकर विशेष निर्देश दिए गए।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया कि कावड़ यात्रा के मार्गों को पहले से ही चेक किया जाए और किसी भी नई परंपरा की अनुमति न दी जाए। अति संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग बढ़ाई जाए और इंटरनेट मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जाए।
नए कानून को लेकर तैयारियां
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नए कानून को लेकर तैयारियों की भी समीक्षा की गई। डीजीपी ने नए कानून का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि जनता को इसके बारे में पूरी जानकारी हो।
समीक्षा बैठक में प्रमुख अधिकारी शामिल
समीक्षा बैठक में सभी एडीजी जोन, पुलिस आयुक्त, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
अति संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश
डीजीपी ने अति संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग बढ़ाने और कावड़ यात्रा के मार्गों को पहले से ही चेक करने के निर्देश दिए।