scriptडिप्टी एसपी रैंक अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट | Deputy SP rank officers transferred | Patrika News
लखनऊ

डिप्टी एसपी रैंक अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

SP Rank Officers Transfers: लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग में हो रहे है, तबादला और पोस्टिंग, जारी हो चुकी है लिस्ट।

लखनऊFeb 24, 2024 / 08:33 am

Ritesh Singh

Uttar Pradesh Police

Uttar Pradesh Police

पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है। डिप्टी एसपी रैंक के सात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। ( Transfer Postings) इससे पहले डिप्टी एसपी रैंक के 19 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा चुका है। सबसे पहले पुलिस विभाग की ओर से 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: तीन दिनों तक निकलेगी चमकीली और सुनहरी धूप, 27 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम

(Uttar Pradesh Police) उसके बाद विभाग की ओर से 13 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई थी। वहीं, अब सात डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। पिछले दो दिनों में अब तक 25 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें

पश्चिम विक्षोभ और पछुआ हवा ने बदला मौसम का तेवर, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट

पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए इस बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है ( Lucknow Police Department0 हालांकि, अभी यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीपीएस सहित आईपीएस रैंक के अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। सत्येंद्र कुमार तिवारी को पुलिस उपाध्यक्ष बस्ती बनाया गया है पिछले दिनों इनका ट्रांसफर अयोध्या से मथुरा किया गया था जिसे निरस्त करके इन्हें बस्ती भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: 22, 23, 24, 25 फरवरी तक 48 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट


अनिल कुमार सिंह जो पुलिस उपाध शिक्षक बिजनौर के पद पर तैनात थे उन्हें पुलिस उपाधीक्षक जनपद मथुरा के पद पर नई तैनाती दी गई है। अमर बहादुर को मंडल अधिकारी कानपुर नगर से पुलिस उपाधीक्षक मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई। जगदीश प्रसाद यादव को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी से मंडल अधिकारी कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें

IMD Weather alert: लखनऊ, रायबरेली समेत 35 जिलों में तेज आंधी और बारिश शुरू, रात को और बदलेगा मौसम


संजय नाथ तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक अंबेडकर नगर से मंडल अधिकारी जनपद सोनभद्र के पद पर तैनाती दी गई है। आशुतोष तिवारी मंडल अधिकारी सोनभद्र के पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या के पद पर तैनाती दी गई है।

Hindi News / Lucknow / डिप्टी एसपी रैंक अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो