लखनऊ

Deputy CM Brijesh Pathak Action: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्‍शन, 10 महिला चिकित्साधिकारियों समेत 17 डॉक्टर बर्खास्त

Deputy CM Brijesh Pathak Action: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 10 महिला चिकित्साधिकारियों समेत 17 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। स्वास्‍थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम की कार्रवाई से स्वास्‍थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ और डॉक्टरों की बर्खास्तगी हो सकती है।

लखनऊJul 12, 2024 / 02:28 pm

Vishnu Bajpai

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्‍शन, 10 महिला चिकित्साधिकारियों समेत 17 डॉक्टर बर्खास्त

Deputy CM Brijesh Pathak Action: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरुवार को बड़ा एक्‍शन लिया है। उन्होंने गुरुवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाली 10 महिला चिकित्सा अधिकारियों समेत 17 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। इन लोगों पर काम में लापरवाही और लंबे समय से ड्यूटी से नदारद रहने जैसे गंभीर आरोप हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात चिकित्साधिकारियों पर डिप्टी सीएम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की कार्रवाई से स्वास्‍थ्य विभाग में मचा हड़कंप

डिप्टी सीएम ने प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्‍थ्य को इन डॉक्टरों की बर्खास्तगी के आदेश दिए हैं। दरअसल, जिन चिकित्साधिकारियों पर डिप्टी सीएम ने कार्रवाई की है। यह लोग लंबे समय से बिना पूर्व सूचना ड्यूटी से नदारद बताए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम की कार्रवाई की जद में प्रदेश की 10 महिला चिकित्साधिकारी भी आई हैं। डिप्टी सीएम ने इन्हें नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

जॉइनिंग के 5 घंटे बाद ही लेखपाल को मिला बर्खास्तगी का आदेश, बदायूं से सामने आया गजब का मामला

इसके साथ ही तीन चिकित्साधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश भी दिया है। डिप्टी सीएम ने इस कार्रवाई की घोषणा करते हुए कहा, चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। तीन चिकित्साधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी निर्देश जारी किए गए हैं। तैनाती से संबंधित मण्डलीय अपर निदेशकों को जांच अधिकारी बनाया गया है।

सरकारी आवास की बजाय शहरों में रहते हैं डॉक्टर

दरअसल, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में ऐसे कई चिकित्सा अधिकारी हैं। जिन्हें सरकार मोटी सैलरी पर नियुक्त करती है, लेकिन वो दूरदराज के क्षेत्रों में बने जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में ड्यूटी करने नहीं जाते हैं या फिर अक्सर नदारद रहते हैं। कई बार बड़ी सड़क दुर्घटनाओं के वक्त स्वास्थ्य अधिकारियों की गैर मौजूदगी की वजह से घायलों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। डॉक्टर ग्रामीण इलाकों की बजाय बड़े शहरों में बने आवास में रहते हैं, जबकि उन्हें आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाती है। फिर भी वो दायित्वों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।

इन पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

झांसी के जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्रा, बाराबंकी के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्‍थ्य केंद्र में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी सिंह और बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें

एक झटके में खत्म हो गई 1800 सरकारी कर्मियों की वरिष्ठता, पेंशन-सैलरी की होगी रिकवरी

Hindi News / Lucknow / Deputy CM Brijesh Pathak Action: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्‍शन, 10 महिला चिकित्साधिकारियों समेत 17 डॉक्टर बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.