लखनऊ

Dengue Alert: लखनऊ में डेंगू के मामले 2500 पार: सर्दी के बावजूद बीमारी का खतरा बरकरार

Dengue Alert: लखनऊ में सर्दियों के बावजूद डेंगू के मामले बढ़कर 2509 तक पहुंच गए हैं। रविवार को 19 नए मरीज और 1 मलेरिया मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है। मच्छरों से बचने के उपायों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

लखनऊNov 18, 2024 / 08:09 am

Ritesh Singh

डेंगू और मलेरिया का डबल अटैक

Dengue Alert: लखनऊ में सर्दियों की दस्तक के बावजूद डेंगू के मामलों में गिरावट मामूली है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को 19 नए डेंगू मरीज सामने आए, जिससे इस साल का कुल आंकड़ा 2509 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही मलेरिया के 482 मामले भी अब तक दर्ज किए गए हैं।

प्रभावित क्षेत्रों की सूची

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार रविवार को दर्ज 19 नए डेंगू मरीजों में:

इंदिरा नगर और अलीगंज: 5-5 मरीज
आलमबाग: 4 मरीज
बाजारखाला: 3 मरीज
मलिहाबाद और काकोरी: 1-1 मरीज
वहीं, मलेरिया का 1 मामला बाजारखाला इलाके में मिला।

सर्वे और नोटिस जारी

मलेरिया विभाग और सीएमओ टीम ने 874 घरों और उनके आसपास की स्थिति का निरीक्षण किया। जांच के दौरान चार भवन स्वामियों के परिसरों में मच्छरों के पनपने की स्थिति पाई गई, जिन पर नोटिस जारी की गई।

डेंगू की रोकथाम के लिए क्या करें, मच्छरों से बचाव के उपाय

पानी जमा न होने दें।
नियमित रूप से कूलर, गमले और अन्य खुले बर्तनों की सफाई करें।
खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छरदानी लगाएं।
पूरी बाजू के कपड़े पहने और मच्छर रोधी क्रीम का उपयोग करें।

बीमारियों के लक्षण समझें

तेज बुखार
सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
त्वचा पर लाल चकत्ते
यदि कोई लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Dengue Alert

स्वास्थ्य विभाग की अपील

स्वास्थ्य विभाग लगातार जनता से सतर्क रहने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील कर रहा है। विभाग के अनुसार, ठंड के बावजूद डेंगू और मलेरिया का खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। सावधानी ही बचाव है: खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सतर्क करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Dengue Alert: लखनऊ में डेंगू के मामले 2500 पार: सर्दी के बावजूद बीमारी का खतरा बरकरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.