सभी सरकारी वेबसाइट हो गई बंद
साइबर हमला इतना खतरनाक था कि देखते ही देखते सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी जद में आ गया। देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद हो गईं थीं। हमले के नुकसान की आशंका को देखते हुए सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं। दिनभर वायरस से छुटकारा पाने के प्रयास होते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया था। अभी भी सेवाएं पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पाई हैं। ये भी पढ़ें:-
DGP पद से हट सकते हैं अभिनव कुमार, ये बड़ी वजह आई सामने सचिवालय की सभी फाइलें अटकी
साइबर अटैक में सीएम हेल्पलाइन और 800 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं देने वाली ‘अपुणि सरकार’ पोर्टल भी बंद हो गया था। लोग दिनभर क्लिक करते रहे। साइबर हमले में 90 से अधिक वेबसाइट पूरी तरह ठप रहीं। सरकार का सबसे महत्वपूर्ण ई-ऑफिस पूरी तरह से बंद रहा। सचिवालय में सभी फाइलें लटक गईं। जिलों में भी ई-ऑफिस सेवा ठप रही।