scriptयूपी के गांवों को दी जाएगी म्यूजिक किट | Culture And Tourism Minister Jaiveer Singh Gave This Statement | Patrika News
लखनऊ

यूपी के गांवों को दी जाएगी म्यूजिक किट

राज्य सरकार ने लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

लखनऊJun 17, 2022 / 12:55 pm

Ritesh Singh

यूपी के गांवों को दी जाएगी म्यूजिक किट

यूपी के गांवों को दी जाएगी म्यूजिक किट

उत्तर प्रदेश के लगभग 58,000 गांवों को म्यूजिक किट प्रदान की जाएंगी, जिसमें लोक संगीत की परंपरा को जीवित रखने के प्रयास में ढोल, झांझ, हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्र शामिल होंगे।राज्य के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार, विचार है कि ग्रामीणों को पंचायत घरों में ‘बिरहा’, ‘आल्हा’ और ‘भजन’ गाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और गांवों में आपसी भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा दिया जाए ।
मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश में लोक कलाओं की एक विशाल विरासत है लेकिन इनमें से कुछ कलाएं विलुप्त होने के कगार पर हैं । राज्य सरकार ने लोक कलाकारों को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है । यह उन्हें विभिन्न जिलों में पंजीकृत करेगी और उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर दिया जाएगा ।
इसे भी पढ़े: मौलवियों ने समुदाय से जुमे की नमाज के दौरान शांति बनाए रखने का आग्रह किया

सिंह ने यह भी कहा कि भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय जल्द ही विभिन्न कार्यक्रमों के शुभारंभ के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करेगा । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कथक संस्थान, राज्य ललित कला अकादमी, भारतेंदु नाट्य अकादमी, संगीत अकादमी, जैन अनुसंधान संस्थान को भी सक्रिय किया जाएगा ।
इसे भी पढ़े: High Alert: यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से होगी निगरानी

मंत्री ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर संस्कृति विभाग ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों की पहचान की है । लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में जागरूक किया जाएगा ।

Hindi News / Lucknow / यूपी के गांवों को दी जाएगी म्यूजिक किट

ट्रेंडिंग वीडियो