scriptकृषक एक्सप्रेस का 3 स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा, तिनसुकिया अमृतसर और डिब्रूगढ़ राजधानी अपडेट | COVID Special Trains Update Krishak Express Special Train Stoppage | Patrika News
लखनऊ

कृषक एक्सप्रेस का 3 स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा, तिनसुकिया अमृतसर और डिब्रूगढ़ राजधानी अपडेट

सूचारू यातायात और समयबद्घता के लिये ट्रेनों के समय में किया जा रहा बदलाव

लखनऊDec 09, 2020 / 10:43 am

रफतउद्दीन फरीद

Train

Train

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. कोरोना और लाॅक डाउन से बेपटरी हुए रेल यातायात को पटरी पर लाने की कवायद जारी है। भारतीय रेलवे फिलहाल स्पेशल ट्रेनें ही संचालित कर रहा है, लेकिन पहले की तरह रेल यातायात सुचारू रूप से चले इसको लेकर भी लगातार मंथन और कवाायद जारी है। इस क्रम में कोविड स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किये जा रहे हैं। समयबद्घ और सुगम यात्रा के लिये रेलवे लगातार ट्रेनों की शेड्यूलिंग कर रहा है। जहां कई पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि बढ़ाई जा चुकी वहीं ट्रेनों को समय से चलाने के लिये उनके समय में बदलाव भी जारी है।

 


कृषक एक्स्प्रेस का ठहराव 3 स्टेशनों पर बढ़ा

रेलवे ने लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर होकर वाराणसी सिटी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस के ठहराव में कुछ तब्दीली की है। इसके तीन ठहराव दो मिनट के लिये बढ़ा दिये गए हैं। 05008 लखनऊ-गोरखपुर-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस का ठहराव मगहर, सीहापार और सहजनवां स्टेशन पर किया गया है। मगहर में इसका समय सुबह 4.40 बजे होगा तो सीहापार सुबह 4.51 बजे इसी तरह यह ट्रेन सहजनवां 4.59 बजे पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर कृषक एक्सप्रेस का दो-दो मिनट का स्टाॅपेज होगा।


05933 तिनसुकिया अमृतसर स्पेशल

15 दिसंबर से तिनसुकिया अमृतसर स्पेशल सुबह नौ बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 6.10 बजे लखनऊ होते हुए रात नौ बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 05934 स्पेशल 18 दिसंबर से हर शुक्रवार अमृतसर से दोपहर 3.40 बजे चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6.45 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दनि रात 2.40 बजे तिनसुकिया पहुंचेगी। डिब्रूगढ़ से तिनसुकिया के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी।


02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल

यह ट्रेन 17 दिसंबर से हर गुरूवार डिब्रूगढ़ से शाम 7.55 बजे चलेगी। तीसरे दिन सुबह 5.55 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 1.38 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल 15 दिसंबर से हर मंगलवार को नई दिल्ली से सुबह 11.25 बजे रवाना होगी और लखनऊ से शाम 6.50 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

Hindi News/ Lucknow / कृषक एक्सप्रेस का 3 स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा, तिनसुकिया अमृतसर और डिब्रूगढ़ राजधानी अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो