बीते 24 घंटे में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 1,15,352 नमूनों की जांच की गई इसमें कोविड के 220 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 208 मरीज स्वस्थ भी हुए। प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमण के कुल 1,394 सक्रिय मामले हैं। बता दे सबसे अधिक नए संक्रमित मामले गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक 100 मरीज, गाजियाबाद में 50, लखनऊ में 21 और आगरा में 12 संक्रमित मिले हैं। वहीं, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में नियमित कोविड टीकाकरण हो रहा है।
यह भी पढ़े –
यूपी में कोरोना से मौत, प्रधानमंत्री की बैठक में प्रदेश के लिए तय हुईं ये योजनाएं क्या है टीकाकरण की व्यवस्था टीकाकरण अभियान में 5,32,664 डोज दी गई। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 15,29,54,297 लोगों को पहली और 12,98,61,915 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 1,33,04,914 लोगों को पहली और 91,54,159 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 47,70,564 बच्चों को पहली और 1,85,750 को दूसरी डोज दी गई है।
– गले में दर्द और जकड़न – उल्टियां होने पर – शरीर में चकत्ते होने पर क्या है संक्रमण की दर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी दर 1.87% है, जबकि अप्रैल माह में अब तक 0.17% रही। इमरजेंसी कोविड रिलीफ पैकेज के रूप में प्राप्त धनराशि का उपयोग प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने में किया जा रहा है। सीएचसी लेवल पर 30 से 50 और पीएचसी लेवल पर 4-6 बेड की।सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।