Coronavirus Update : यूपी में रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां आज से प्रभावी, असमंजस खत्म स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी
रोजाना चार लाख टेस्ट के निर्देश योगी सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट, बेड, डॉक्टरों व कर्मचारियों, अस्पताल, वेंटिलेटर की संख्या में इजाफा किया है। प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैनात किए गए नोडल अधिकारी हर स्थिति पर सीधी नजर रख रहे हैं। सीएम ने हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।Coronavirus Update : एसजीपीजीआई सहित तीन जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा शीघ्र
जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाएं सीएम योगी ने केजीएमयू, आरएमएल और एसजीपीजीआई लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार देने के निर्देश दिए हैं। नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां प्रभावी 1. गुरुवार से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा।2. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू।
3. जिन जिलों में 1000 कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे वहां जिम, स्पा, सिनेमा हाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।
4. बंद स्थानों पर शादी में एक समय में 100 से अधिक लोग होंगे शामिल।
5. खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 50 फीसदी शामिल होने की अनुमति।
6. साथ ही सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य।