scriptCoronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत, दहशत | Coronavirus Update UP 4228 new coronavirus infected Maharajganj death | Patrika News

Coronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत, दहशत

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। सूबे में सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमित 721 मरीज गौतमबुद्धनगर मिले। लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित 577 पाए गए। महाराजगंज में एक मरीज की मौत भी हो गई है।

Jan 08, 2022 / 12:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Coronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत, दहशत

Coronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत, दहशत

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। सूबे में सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमित 721 मरीज गौतमबुद्धनगर मिले। राजधानी लखनऊ के हालात भी काफी अच्छे नहीं हैं। लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित 577 पाए गए। महाराजगंज में एक मरीज की मौत भी हो गई है। इसके अलावा यूपी में कोविड टीकाकरण एक और रिकार्ड कायम किया है। यूपी में 21 करोड़ लोगों का कोरोनावायरस टीकाकरण हो गया है। 13.25 करोड़ लोगों ने पहली डोज लगवा ली है। अभी तक 9.42 करोड़ से ज्यादा का कोविड टेस्ट हो गया है। वहीं 12 लाख किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस बड़ा खतरा जरा सी चूक है खतरनाक

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में कुल 2,19,256 कोरोनावायरस सैंपल की जांच की गई थी। विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,20,344 सैंपल भेजे गए। बीते 24 घंटों में 119 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। गाजियाबाद में 607, मेरठ में 411, वाराणसी में 224, आगरा में 169, मुरादाबाद में 157, प्रयागराज में 104, कानपुर नगर में 91 मरीज मिले हैं। सक्रिय केस की संख्या गौतमबुद्धनगर में 2404, गाजियाबाद में 1767 और लखनऊ में 1718 पहुंच गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 12,327 पहुंच गई है। इनमें से 11,959 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं श्रावस्ती, भदोही ही ऐसे जिले हैं, जहां शुक्रवार को कोई मरीज नहीं मिला।
Coronavirus Update : लखनऊ में 1718 कोरोनावायरस एक्टिव केस
लखनऊ में 1718 कोरोनावायरस एक्टिव केस

लखनऊ में शुक्रवार को 577 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। और इनमें से 18 से कम उम्र के करीब 25 लोग संक्रमित हैं। आंकड़ों के अनुसार, कुल संक्रमित 354 पुरुषों और 223 महिलाए शामिल हैं। जिले में सात सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 1718 हो गई है। लखनऊ में बीते सात दिनों में करीब 1628 कोरोना के मरीज मिले हैं। इनमें करीब 378 लोग यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित पाए गए हैं। इनके संपर्क में आए करीब 297 लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 675 यात्री व उनके संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus Update : यूपी में गुरुवार को मिले 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित, 600 गौतमबुद्धनगर और 408 लखनऊ में मिले

यूपी ने बनाया कीर्तिमान, अब तक लगाए गए 21 करोड़ कोविड टीके

कोविड से बचाव की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट की शानदार रणनीति के लिए सराहे जा रहे उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण और टेस्टिंग में एक और कीर्तिमान बनाया है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां अब तक 21 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं तो यहां सैम्पल की जांच भी 9.42 करोड़ के पार हो गई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीते 30 दिसंबर को यूपी में 20 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। इसके महज एक सप्ताह के भीतर एक करोड़ डोज और लगाए गए हैं।
Coronavirus Update : सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य
उत्तर प्रदेश का ऐसे बनता गया रिकॉर्ड

02 करोड़- 06 जून
03 करोड़- 26 जून
04 करोड़ – 17 जुलाई
05 करोड़- 03 अगस्त
06 करोड़- 17 अगस्त
07 करोड़- 29 अगस्त
08 करोड़- 07 सितंबर
09 करोड़- 15 सितंबर
10 करोड़- 25 सितंबर
11 करोड़- 04 अक्टूबर
12 करोड़- 18 अक्टूबर
13 करोड़- 29 अक्टूबर
14 करोड़- 14 नवंबर
15 करोड़- 22 नवंबर
16 करोड़- 29 नवंबर
17 करोड़- 07 दिसंबर
18 करोड़- 14 दिसंबर
19 करोड़- 22 दिसंबर
20 करोड़- 30 दिसंबर
21 करोड़- 07 जनवरी ।
सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य

राज्य—————टीकाकरण
1. उत्तर प्रदेश – 20.00 करोड़
2. महाराष्ट्र – 13.81 करोड़
3. प. बंगाल- 10.88 करोड़
4. मध्य प्रदेश- 10.51 करोड़
5. बिहार – 10.30 करोड़।

Hindi News / Coronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत, दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो