scriptCoronavirus Update : बीते एक हफ्ते में कोरोनावायरस के नए मरीज 13 गुना बढ़े, रविवार को 7695 नए मिले चार की मौत | Coronavirus New patients increased 13 times in last one week 9 Jan | Patrika News
लखनऊ

Coronavirus Update : बीते एक हफ्ते में कोरोनावायरस के नए मरीज 13 गुना बढ़े, रविवार को 7695 नए मिले चार की मौत

Coronavirus Update उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में शनिवार को 2,22,428 सैंपल की टेस्टिंग की थी। जिसमें 125415 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से हुई। प्रदेश में कुल नौ करोड़ 46 लाख 51,964 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से मेरठ में एक, प्रयागराज में एक, बुलंदशहर में एक, बदायूं में एक की मौत हुई है।

लखनऊJan 09, 2022 / 10:47 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Coronavirus Update : बीते एक हफ्ते में कोरोनावायरस के नए मरीज 13 गुना बढ़े, रविवार को 7695 नए मिले चार की मौत

Coronavirus Update : बीते एक हफ्ते में कोरोनावायरस के नए मरीज 13 गुना बढ़े, रविवार को 7695 नए मिले चार की मौत

लखनऊ. Coronavirus Update उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर तेज हो गई है। बीतें 24 घंटें की रविवार को आई जांच रिपोर्ट में यूपी में 7695 नए कोरोनावायरस मरीज मिले हैं। बीते एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीज 13 गुना बढ़ गए हैं। बीते रविवार को सूबे में जहां 552 नए कोरोना मरीज मिले थे 9 जनवरी को 7695 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत भी हुई है। यूपी सबसे अधिक 1149 कोरोनावायरस मरीज गौतमबुद्ध नगर में और उसके बाद 1115 लखनऊ में मिले हैं। खुशी की बात है कि इस अवधि में कुल 253 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। इस वक्त यूपी में 25974 एक्टिव केस हैं।
यूपी में कोरोना वायरस से चार की मौत

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में शनिवार को 2,22,428 सैंपल की टेस्टिंग की थी। जिसमें 125415 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से हुई। प्रदेश में कुल नौ करोड़ 46 लाख 51,964 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण से मेरठ में एक, प्रयागराज में एक, बुलंदशहर में एक, बदायूं में एक की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus Update : यूपी में 4228 नए कोरोना वायरस संक्रमित मिले महाराजगंज में एक मरीज की मौत दहशत

डरे नहीं, एहतियात बरते – अमित मोहन प्रसाद

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है, अत: इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अत: इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं।
मास्क के प्रयोग जरूरी – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपनी टीम-9 के संग बैठक में कहा कि, सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें

us Update : यूपी में गुरुवार को मिले 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित, 600 गौतमबुद्धनगर और 408 लखनऊ में मिले

स्कूल में 16 जनवरी तक पढ़ाई स्थगित

कोविड-19 की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश के “सभी जनपदों” में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।
यूपी में कहां कितने कोरोनावायरस मरीज मिले

प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर में 1149, लखनऊ में 1115, गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715, वाराणसी में 437, आगरा में 236, मुरादाबाद में 167, कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 174, मथुरा में 235, मुजफ्फरनगर में 198, सहारनपुर में 164, गोरखपुर में 172, बुलंदशहर में 166, अलीगढ़ में 126, बरेली में 110, झांसी में 94, शामली में 82, संभल में 73, बागपत में 49, बाराबंकी में 60, हापुड़ में 40, अयोध्या में 52, अमरोहा में 37, रायबरेली में 41, रामपुर में 61, चंदौली में 35, गाजीपुर में 44, बिजनौर में 31, हाथरस में 24, सोनभद्र में 38, बस्ती में 17, हरदोई में 41, मैनपुरी में 23, शाहजहांपुर में 26, फिरोजाबाद में 41, उन्नाव में 24, देवरिया में 18, सीतापुर में 26, बदायूं में 19, औरैया में 23, मिर्जापुर में 19, अंबेडकर नगर में 46, आजमगढ़ में18, लखीमपुर खीरी में 15, गोंडा में 26, इटावा में 32, सिद्धार्थनगर में 17, कन्नौज में 23, महराजगंज में 18, सुल्तानपुर में 25, एटा में 19, बलिया में 15, फर्रुखाबाद में 11, भदोही में 12, फतेहपुर में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।

Hindi News / Lucknow / Coronavirus Update : बीते एक हफ्ते में कोरोनावायरस के नए मरीज 13 गुना बढ़े, रविवार को 7695 नए मिले चार की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो