पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। यहां एक दिन में 82 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 66, गाजियाबाद में 28 और वाराणसी में 13 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह लखीमपुर खीरी जिले में 19, हरदोई में 1, महराजगंज में 3 और बुलंदशहर में 2 केस मिले हैं। वहीं मैनपुरी में 1, रायबरेली में 1, शाहजहांपुर में 3, गोरखपुर में 29 , मेरठ में 8, अयोध्या में 11 और झांसी में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस अवधि में देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 510 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़े –
दसवीं में इंप्रूवमेंट और बारहवीं में कंपार्टमेंट के लिए 10 से 25 जुलाई तक यहां करें आवेदन, जानिए क्या होगी फीस क्या है टीकाकरण की स्थिति प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है। 34 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 97.59% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि 15-17 आयु वर्ग में 100% किशोरों को पहली डोज लगाई जा चुकी है वहीं 88.5% किशोर दोनों डोज लगवा चुके हैं।