ये भी पढ़ें- कोरोनाः सांसद ने कहा- लाशों का ढेर लगा है यहां परीक्षाएं स्थगित- साथ ही मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को 20 मई तक स्थगित करने व 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को भी 15 मई तक बंद करने की घोषणा की। इसी के साथ ही महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को भी 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाओं को लेकर मई के पहले सप्ताह में फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः अंतिम संस्कार के लिए शवों की लगी कतार, लेना पड़ रहा टोकन, सरकारी आंकड़ों से ज्यादा आ रहे मृतक प्रवासी होंगे क्वारेंटीन- उत्तर प्रदेश में मुंबई, सूरत व दिल्ली से आने वाले निवासियों को क्वारेंटीन कराया जाएगा। जिन राज्यों व जिलों से यह आ रहे हैं। वहां कोरोना का संक्रमण चरम पर है। यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही उनका कोराना टेस्ट होगा। बिना लक्षण वालों को आइसोलेशन में रखा जाएगा। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते प्रवासी कामगारों के लिए यह नियम लागू किया गया है। जिनमें लक्षण वाले व्यक्ति संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा। जिनमें लक्षण नहीं होंगे वह 7 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे।