scriptCoronavirus Update : यूपी में आज रात से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या है नई गाइडलाइंस | Corona curfew in UP from tonight know what new guidelines Corona Updat | Patrika News
लखनऊ

Coronavirus Update : यूपी में आज रात से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या है नई गाइडलाइंस

शनिवार 25 दिसंबर मतलब आज से हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि, कोविड गाइडलाइंस का पालन करें, मास्क जरूर लगाएं।

लखनऊDec 25, 2021 / 07:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

02_07_2021-cm_yogi_adityanath_57_21790951_0415687.jpg

Corona Virus Omicron

लखनऊ. कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आहट को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शनिवार 25 दिसंबर मतलब आज से हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि, कोविड गाइडलाइंस का पालन करें, मास्क जरूर लगाएं।
कोविड केस बढ़ रहे हैं, सतर्कता बढ़ाएं

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहाकि, विभिन्न राज्यों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में सतर्कता के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है।
निगरानी समितियां फिर से एक्टिव हो

सीएम ने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले हर एक यात्री की विधिवत ट्रेसिंग की जाए। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर आरटीपीसीर टेस्टिंग की जाए। कोविड प्रबंधन में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर और निगरानी समितियों की भूमिका की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि गांवों और शहरी वार्डों में निगरानी समितियों को फिर से एक्टिव किया जाए, ताकि यथाशीघ्र ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट कराया जा सके। आईसीसीसी 24×7 संचालित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में इलाज की सुविधाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

अगले हफ्ते यूपी आएंगे तो लेंगे फैसला चुनाव टाले जाएं या नहीं : सीईसी सुशील चंद्रा

अस्पताल में तत्काल आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए

मुख्यमंत्री ने कहाकि, विगत दिनों अभियान चलाकर के अस्पतालों को साधन-सुविधा संपन्न किया गया है। अगर कहीं अतिरिक्त जरूरत हो तो तत्काल आवश्यक उपकरण-संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरूरी

सीएम ने औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क और डे केयर सेंटर फिर एक्टिव करने के भी निर्देश दिए हैं, साथ ही, शादी समारोह, नव वर्ष और क्रिसमस के आयोजन सहित सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में शादी में सिर्फ 200 की अनुमति चुनावी रैलियों में जुट रहे दो लाख, दोहरी नीति पर उठे सवाल

मास्क नहीं तो सामान नहीं

कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की उपयोगिता की बात कहते हुए सीएम योगी ने इस बाबत व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देशानुसार घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता कड़ाई से लागू कराई जाएगी। वहीं, बाजारों में ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’ के संदेश के साथ व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। नई व्यवस्था के अनुसार बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं देगा। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए पुलिस बल लगातार गश्त करने के निर्देश हैं।
यूपी में मिले 49 नए कोरोना मरीज

बीते 24 घंटों में यूपी में हुई 01 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसमें गौतमबुद्ध नगर में 12, गाजियाबाद में 09, लखनऊ में 08, प्रयागराज में 03, कानपुर नगर और झांसी में 4-4, अमरोहा, देवरिया, महराजगंज, बरेली, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, चन्दौली, ललितपुर, मुरादाबाद में 1-1 नए केस शामिल हैं। इसी अवधि में 12 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 37 जिलों में एक भी कोविड मरीज शेष नहीं है।
बगैर टीकाकरण वालों की बनाएं सूची

कोविड से बचाव में टीकाकरण की महत्ता को देखते हुए सीएम ने टीकाकरण अभियान और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई अथवा जिनकी दूसरी डोज ओवररड्यू हो गई हो, उनकी सूची बनाकर उनसे संपर्क किया जाए।
कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण में यूपी देश में प्रथम

बता दें कि, 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार पटीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।

Hindi News / Lucknow / Coronavirus Update : यूपी में आज रात से कोरोना कर्फ्यू, जानें क्या है नई गाइडलाइंस

ट्रेंडिंग वीडियो