scriptConstable Recruitment:पुलिस विभाग में 2000 पदों पर जल्द निकलेंगीं भर्तियां   | Constable Recruitment: Recruitment will be out soon for 2000 posts in the police department | Patrika News
लखनऊ

Constable Recruitment:पुलिस विभाग में 2000 पदों पर जल्द निकलेंगीं भर्तियां  

Recruitment In Police Department:पुलिस विभाग में जल्द ही 2000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। यदि आप भी पुलिस विभाग में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस विभाग में कांस्टेबल के दो हजार पदों पर इसी माह भर्ती का कार्यक्रम जारी करने वाला है। आयोग की ओर से तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।

लखनऊOct 06, 2024 / 07:56 am

Naveen Bhatt

There is going to be recruitment for 2000 posts of constable in the police department

पुलिस विभाग में सिपाही के 2000 पदों पर जल्द भर्तियां निकलने वाली हैं

Recruitment In Police Department:पुलिस विभाग में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पहले समूह ग के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 465 रिक्त पदों सहित कुल 751 रिक्त पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर चुका है। आयोग की ओर से आगामी दिनों में होनी वाली भर्तियों का परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है। अब जल्द ही सिपाही के 2000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा नए साल यानी वर्ष 2025 में एक जनवरी को शारीरिक दक्षता परीक्षा और 15 जून को लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के मुताबिक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम इसी माह जारी किया जाएगा। तैयारियों पूरी कर दी गई हैं।

वन विभाग में भी निकलेंगी भर्तियां

यूकेएसएसएससी की ओर से जल्द ही उत्तराखंड वन विभाग में आरक्षी के 600 पदों पर भी भर्तियां निकलने वाली हैं। साथ ही अन्य विभागों में भी 200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। अन्य पदों पर भर्तियों का कैलेंडर इसी माह जारी होने की पूरी संभावना है। राज्य में धामी सरकार ने साढ़े चार हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकालने की तैयारी की है। इससे युवाओं में खुशी का माहौल है। युवाओं ने विभिन्न विभागों में भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को आईएफएसओ से नोटिस, पिता का आया ये बड़ा बयान

आगामी दिनों में होने वाली भर्तियां

आयोग की ओर से जनजाति कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 21 पदों पर भर्ती की प्रस्तावित परीक्षा तिथि 23 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारियों के 38 पदों पर अगले साल नौ मार्च को परीक्षा कराई जानी है। विभिन्न विभागों में लाइब्रेरी साइंस योग्यता वाले छह पदों पर अगले साल 23 मार्च, वन दरोगा के 200 पदों पर अगले साल 20 अप्रैल को परीक्षा कराई जाएगी। इन भर्तियों का परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी होने की संभावना है।

Hindi News / Lucknow / Constable Recruitment:पुलिस विभाग में 2000 पदों पर जल्द निकलेंगीं भर्तियां  

ट्रेंडिंग वीडियो