scriptयोगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार देने में गंभीर नहीं: कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी | Congress party comment on Yogi government regarding G-20 | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार देने में गंभीर नहीं: कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहले कोई इन्वेस्टर समिट की तरह रोजगार देने में असफल रहेगी।

लखनऊFeb 04, 2023 / 09:54 am

Ritesh Singh

केंद्र सरकार बजट का असर उत्तर प्रदेश पर

केंद्र सरकार बजट का असर उत्तर प्रदेश पर

उत्तर प्रदेश में 24 करोड़ की आबादी है और चुनाव के लिए 15 करोड़ लोगों को 5 किलो राशन का वादा किया जा रहा है। जिस प्रदेश में 60 प्रतिशत की आबादी 5 किलो राशन पर निर्भर है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उस प्रदेश की सरकार रोजगार पर जरा भी चिंतित नहीं, यह आश्चर्यचकित करने वाला है। राशन पर खर्च किया जाने वाला पैसा रोजगार पर खर्च किया जाना चाहिए जिससे कि प्रदेशवासी आत्मसम्मान भरा जीविकोपार्जन कर सकें।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले – सिद्धार्थनगर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा


अंशु अवस्थी ने कहाकि योगी सरकार प्रदेशवासियों को रोजगार के माध्यम से आत्मसम्मान भरा जीवन देने के बजाय 5 किलो राशन देकर भिखारी जैसा जीवन देना ज्यादा उचित समझा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

केंद्र सरकार बजट का असर उत्तर प्रदेश पर
प्रवक्ता अंशु अवस्थी बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा बजट की 30 प्रतिशत की कटौती की है, जिसका सीधा असर उत्तर प्रदेश पर होगा। मनरेगा गरीबों को रोजगार देता है, मगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस कटौती का कोई विरोध नहीं किया। कोरोना में प्रवासी मजदूरों की गांव वापसी के बाद उत्तर प्रदेश के गांवों पर बेरोजगारी का बोझ बढ़ा है, जिसे मनरेगा ही दूर कर सकता है। मनरेगा में बजट की कटौती डबल इंजन की सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है और यह बताता है कि डबल इंजन की सरकार गरीब विरोधी है।
यह भी पढ़ें

नेपाल की पवित्र शिलाएं अयोध्या पहुंची, देखने के लिए उमड़ी भीड़


राजधानी में चीनी झालर लगेगी : कांग्रेस

प्रवक्ता ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से रोजगार आने की कोई संभावना नहीं दिखती है। क्योंकि इससे पहले भी जितने समिट हुए वह रोजगार देने में असफल रहे। रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के युवाओं का दूसरे प्रदेशों को पलायन जारी है। इन्वेस्टर्स समिट कराए जाने के नाम पर राजधानी में चीनी झालर लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के विद्युत उपभोक्ताओं को मिली सौगात

पैसे की हो रही बर्बादी : कांग्रेस

उन्होंने कहा कि दीवारों पर तस्वीर बनाई जा रही है। गमले लगाए जा रहे हैं। इन्वेस्टर समिट कराने के लिए खूब पैसे की बर्बादी हो रही है पर सड़क चौड़ीकरण के लिए पटरी के किनारे बैठे वैध दुकानदारों को दुकानें बंद करने का अवैध आदेश दिया गया है। रोज कमा कर खाने वाले यह दुकानदार सरकारी आदेश से चिंतित है। रोजगार को लेकर सरकार कितनी गंभीर है इस आदेश से साफ जाहिर होता है। जिस इन्वेस्टर्स समिट में रोजगार देने का वादा किया जा रहा है, उस इन्वेस्टर समिट को कराने के लिए तमाम लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।–

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार उत्तर प्रदेश में रोजगार देने में गंभीर नहीं: कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी

ट्रेंडिंग वीडियो