मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में आज 25 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा । लेकिन पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले तीन दिन 26 से 28 जनवरी तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
लखनऊ से लेकर नोएडा तक ठंड का प्रकोप, मेरठ में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन , तापमान 1.5 डिग्री तक गिरा
इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्टउत्तर प्रदेश में आज मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत,भीम नगर, रामपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में कोहरे और कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, मुरादाबाद,मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर, नोएडा, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, बदायूं फ़र्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में कोहरे और शीत दिवस का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, भाई ने पकड़ा, पुलिस को देख फंदे से झूला…
इन जिलों में हल्के कोहरे छाए रहने की संभावनायूपी के ज्यादा जिलों में शीत दिवस रहने की संभावना है। बाकी जिलों को छोड़कर आगरा, फिरोजीबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया में हल्का कोहरा छाया रहेगा। इन जिलों में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बाँदा, हमीरपुर और जालौन में हल्के से मध्यम कोहरे छाए रहने की संभावना है।