scriptसीएम योगी ने आज किया खुलासा, पाकिस्तान से आया था उनके पास फोन | CM Yogi tells he got a call from Pakistan | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी ने आज किया खुलासा, पाकिस्तान से आया था उनके पास फोन

370 हटाए जाने बाद से भौखलाए पाकिस्तान भारत में आतंकी हमले की फिराक में हैं।

लखनऊSep 26, 2019 / 04:21 pm

Abhishek Gupta

CM Yogi

CM Yogi

लखनऊ. जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने बाद से भौखलाया पाकिस्तान भारत में आतंकी हमले की फिराक में हैं। इंटेलिजेंस ने इसके चलते कानपुर, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। लोग सतर्क हैं राजनेता भी इसको लेकर जागरुक है। सीएम योगी भी इसको लेकर डीजीपी ओपी सिंह को राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के निर्देश दे चुके हैं। वह खुद भी इसे लेकर सतर्क है। आज इसी कड़ी में उन्होंने एक वाक्या बताया, हालांकि उसका निष्कर्ष कुछ और ही निकला। सीएम योगी ने गुरुवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इसका विषय- युग प्रवर्तक महायोगी गोरखनाथ था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के एक नंबर से फोन आया था।
ये भी पढ़ें- सुलह के लिए शिवपाल ने अखिलेश से सामने रख दी बहुत बड़ी शर्त, कहां- इन्हें दीजिए बड़ा पद

सीएम योगी का आया बयान-

सीएम योगी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि कुछ समय पहले उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के एक नंबर से फोन आ रहा था। यह बात सुन वहां मौजूद सभी के कान खड़े हो गए। आखिर देश में ऐसे गंभीर हालात में पाकिस्तान (Pakistan) से फोन आना अपने आप में कई सवाल और संदेह खड़े करता है। वहीं सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कहा फोन आया, लेकिन मैने उसे रिसीव नहीं किया। इस पर बाद में एक व्यापारी ने उन्हें बताया कि नाथ संप्रदाय के लोग पाकिस्तान में भी हैं, जो उनसे संपर्क करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में अचानक 17 IAS के किए गए तबादले, देखें किसे कहां मिली तैनाती

Yogi
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की लोकगाथाओं में गोरखनाथ की मौजूदगी देती है दिखाई-

उन्होंने आगे कहा कि आस्था के कारण पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan), भूटान (Bhutan), बांग्लादेश (Bangladesh) व नेपाल सभी जगह नाथ संप्रदाय के अनुयायी हैं। पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की लोकगाथाओं में गोरखनाथ (Gorakhnath) की मौजूदगी दिखाई देती है। सीएम (CM Yogi) ने कहा कि नेपाल गोरखनाथ (Gorakhnath) की आस्था का एक बड़ा केन्द्र है। भारत में ऐसा कोई प्रांत नहीं है, जहां गोरखनाथ की स्वीकारोक्ति न हो। त्रिपुरा (Tripura) में 35 प्रतिशत व असम की 15 प्रतिशत आबादी गोरखनाथ (Gorakhnath) की अनुयायी है। सम्पूर्ण देश में नाथ परम्परा के मठ व संत मौजूद हैं।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी ने आज किया खुलासा, पाकिस्तान से आया था उनके पास फोन

ट्रेंडिंग वीडियो