Railway News: उत्तर रेलवे ने 8 स्टेशनों के नाम बदले: जल्द होगी नई तिथियों की घोषणा
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे थर्मल ड्रोन की मदद से भेड़िए को ट्रैक किया गया। गुरुवार सुबह फिर से ड्रोन के जरिए नजर रखी गई, जहां भेड़िए के पैरों के निशान देखकर उसकी लोकेशन कन्फर्म की गई। इसके बाद वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने टीम बनाकर इसे सिसैया गांव के कछार से पकड़ लिया। इस दौरान, फिजिको केमिकल इमोबलाइजेशन का सहारा लिया गया और फिर जाल डालकर इस खतरनाक भेड़िए को पकड़ा गया।मंकीपॉक्स अलर्ट: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, राज्यभर में स्क्रीनिंग और हेल्पलाइन नंबर
मुख्य बातें
गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा भेड़िया: पकड़े गए भेड़िए को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है।वन मंत्री ने किया था दौरा, 24 घंटे में मिला परिणाम: सीएम के निर्देश पर वन मंत्री और प्रमुख वन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को दिलाया था भरोसा।
सीएम की सख्त मॉनिटरिंग से ऑपरेशन भेड़िया हुआ कामयाब: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पल-पल की मॉनिटरिंग से आदमखोर भेड़िया पकड़ में आया।
ड्रोन और थर्मल तकनीक ने की मदद: थर्मल ड्रोन से निगरानी और फिजिको केमिकल इमोबलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल कर पकड़ा गया भेड़िया।
ग्रामीणों की राहत: भेड़िए के पकड़े जाने के बाद 35 गांवों के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।