ये भी पढ़ें- राजा भैया ने दिया धमाकेदार बयान, सपा-भाजपा के नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर की बड़ी घोषणा, उनसे रिश्तों पर कह दी यह बात अखिलेश यादव की सपा सरकार के दौरान बनाए गए भव्य लोकभवन का अब मुख्यमंत्री इस्तेमाल कर रहे हैं। लखनऊ में विधान सभा भवन के सामने बने भव्य लोकभवन में मंगलवार को सीएम योगी ने पहली बार कार्यभार संभाला। मुख्यमंत्री बनने के 18 महीने बाद योगी आदित्यनाथ का कार्यालय यहां शिफ्ट हुआ और उन्होंने अपना विधिवत काम प्रारंभ किया। इसे के साथ मौजूदा समय में अन्य विभागों के कार्यालय भी लोकभवन में शिफ्ट होंगे। इसके निर्देश सीएम योगी ने संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं।
दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्या को नहीं हुआ कार्यालय आवंटन- लोकभवन में भी पांचवीं मंजिल पर मुख्यमंत्री का कार्यालय बनाया गया है, तो वहीं चौथी मंजिल पर सचिवालय होगा। वहीं, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव और ओएसडी का कार्यालय भी यहां शिफ्ट किया जाएगा। लोकभवन की पहली मंजिल पर मुख्य सचिव का कार्यालय बनाया गया है। वहीं लोक भवन में अभी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य के लिए कार्यालय आवंटन नहीं हुआ है, जिसके लिए अधिकारी जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें- इस ओर ध्यान खींच कर अखिलेश यादव ने सबको किया हैरान, की बहुत बड़ी घोषणा, सपा सरकार में हुआ था यह नवरात्र के दौरान प्रांरंभ किया काम- बेहद धार्मिक सीएम योगी ने नवरात्र की सप्तमी को दौरान विधान भवन के ठीक सामने बने लोक भवन के पंचम तल में बने अपने कार्यालय में बैठक की। आपको बता दें कि अभी तक लोक भवन में वह सिर्फ कैबिनेट की बैठके ही करते आते थे। अब लोक भवन में अपने कार्यालय में सीएम योगी होंगे। लोकभवन में बैठने से पहले मुख्यमंत्री ने भवन का निरीक्षण भी किया।
ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकारिणी का हुआ गठन, जारी की लिस्ट, यह लोग हुए शामिल, विपक्ष में मचा हड़कंप आज था अंतिम दिन- सीएम योगी का एनेक्सी के पंचम तल पर मुख्यमंत्री कार्यालय में आज अंतिम दिन था। लोक भवन में आज कैबिनेट की बैठक के बाद वह पंचम तल पर अपने कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस दिवस को लेकर बैठक की। इसमें मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय व डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद थे।