scriptसीएम योगी बोले- उनकी सरकार ने जाति, परिवार के आधार पर सामाजिक विभाजन पैदा करने का पाप नहीं किया | CM Yogi said His government did not creating social division on basis | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी बोले- उनकी सरकार ने जाति, परिवार के आधार पर सामाजिक विभाजन पैदा करने का पाप नहीं किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने “जाति, परिवार, क्षेत्र या भाषा के आधार पर सामाजिक विभाजन पैदा करने का पाप नहीं किया है।

लखनऊOct 28, 2023 / 09:34 pm

Anand Shukla

cm_yogi_adityanath_.jpg

मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित महिलाओं की पेंशन राशि को शीघ्र ही मौजूदा 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को औरैया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “परिवार आधारित राजनीति को बढ़ावा देने वाले लोग जातिवाद के नाम पर आम लोगों को विकास से वंचित कर रहे हैं। हमने जाति, परिवार, क्षेत्र या भाषा के आधार पर सामाजिक विभाजन पैदा करने का पाप नहीं किया है।
उनकी सरकार द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विजयादशमी के दौरान सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किए गए। उन्होंने कहा, “2017 से पहले त्योहार आशंकाएं लेकर आते थे, लेकिन साढ़े छह साल बाद उन्हें उत्साह के साथ मनाया जाता है।”
महिलाओं की बढ़ेगी पेंशन
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति के उत्थान में अपनी सरकार के प्रयास को दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित महिलाओं की पेंशन राशि को शीघ्र ही मौजूदा 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तब तक आत्मनिर्भर और मजबूत नहीं हो सकता जब तक आधी आबादी सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन न जी सके। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नई संसद के पहले सत्र को महिला शक्ति को समर्पित किया।”
विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षित होगी एक तिहाई सीटें
वंदन अधिनियम अधिनियम के अनुसार, विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित होंगी। आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का फैसला किया है। यह राशि लड़की के जन्म से लेकर उसके स्नातक होने तक सहायता के लिए दी जाती है।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी बोले- उनकी सरकार ने जाति, परिवार के आधार पर सामाजिक विभाजन पैदा करने का पाप नहीं किया

ट्रेंडिंग वीडियो