योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति के उत्थान में अपनी सरकार के प्रयास को दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निराश्रित महिलाओं की पेंशन राशि को शीघ्र ही मौजूदा 1,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समाज तब तक आत्मनिर्भर और मजबूत नहीं हो सकता जब तक आधी आबादी सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन न जी सके। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नई संसद के पहले सत्र को महिला शक्ति को समर्पित किया।”
वंदन अधिनियम अधिनियम के अनुसार, विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित होंगी। आदित्यनाथ ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत राशि 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का फैसला किया है। यह राशि लड़की के जन्म से लेकर उसके स्नातक होने तक सहायता के लिए दी जाती है।