मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भले ही बाढ़ का पानी घट चुका है, लेकिन राहत और बचाव कार्यों के लिए रेस्क्यू टीमें लगातार तैनात रहें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और पीएसी की टीमों को प्रभावित इलाकों में बनाए रखना आवश्यक है।
प्रदेश के 13 जिलों में तैनात है एनडीआरएफ की 15 टीमें
वर्तमान में प्रदेश के 13 जिलों में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात हैं, जिनमें लखनऊ और वाराणसी में सावन ड्यूटी के लिए अतिरिक्त टीमें शामिल हैं। एसडीआरएफ की 16 टीमें 14 जिलों में कार्यरत हैं, और पीएसी की फ्लड यूनिट्स 50 जिलों में तैनात हैं। इन यूनिट्स में 32 जिलों में ड्राउनिंग ऑप्स टीम और 18 जिलों में सावन ड्यूटी की टीम शामिल हैं। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के आठ जिले लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बदांयू, कुशीनगर और हरदाेई बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन फिलहाल यहां पर भी स्थिति सामान्य है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित जिलों में रेस्क्यू टीम तैनात है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात हैं। इनमें गाजियाबाद, जीबी नगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती और महाराजगंज में एक-एक टीम तैनात है, जबकि लखनऊ में दो और वाराणसी में सावन ड्यूटी में 2 टीमें तैनात हैं।
इसी तरह 14 जिलों में एसडीआरएफ की 16 टीमें तैनात हैं। इनमें प्रयागराज, गोंडा, गोरखपुर, मिर्जापुर, अयोध्या, इटावा, मुरादाबाद, कुशीनगर, कासगंज, सहारनपुर, श्रावस्ती, वाराणसी और ललितपुर में एक-एक टीम तैनात है। वहीं लखनऊ में तीन टीमें तैनात हैं।
मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त जीएस नवीन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाढ़ के पानी की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और राहत कार्यों की प्रभावशीलता पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता और प्रभावी मॉनीटरिंग से ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में अधिक जन-धन हानि को रोकने में सफलता मिली है।
इसके अतिरिक्त, पवित्र सावन माह में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए, कई जिलों में पीएसी और एनडीआरएफ की टीमों को सावन ड्यूटी में भी तैनात किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान कोई अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न न हो।
प्रदेश के 50 जिलों में तैनात है पीएसी की फ्लड यूनिट
प्रदेश के 50 जिलों में पीएसी की फ्लड यूनिट तैनात है। इनमें 32 जिलों में ड्राउनिंग ओपीएस टीम तैनात है जबकि 18 जिलों में पीएसी की टीम फ्लड सावन ड्यूटी में तैनात है। ड्राउनिंग पीएस टीम श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, कनौज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, हरदोई, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, प्रयागराज, इटावा, सहारनपुर, मेरठ और मैनपुरी में तैनात है। इसी तरह वाराणसी, बस्ती, कासगंज, फतेहपुर, आगरा, मथुरा, अयोध्या, रायबरेली, संतकबीरनगर, मिर्जापुर, संभल, कानपुर, शामली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बदांयू, मुजफ्फरनगर और जीबी नगर में पीएसी की टीम फ्लड सावन ड्यूटी में तैनात है।