scriptक्या योगी के शपथ ग्रहण में आएंगे मोहन भागवत! 28 को लखनऊ आने की तैयारी | CM yogi invited RSS chef mohan bhagwat in Oath taking ceremony | Patrika News
लखनऊ

क्या योगी के शपथ ग्रहण में आएंगे मोहन भागवत! 28 को लखनऊ आने की तैयारी

वाराणसी पहुंचने के बाद मोहन भागवत काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद भागवत लंका में स्थित मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सरसंघचालक आरएसएस के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान संघ की विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी भी लेंगे।

लखनऊMar 21, 2022 / 05:12 pm

Prashant Mishra

bhagwat2.jpg
लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत 23 मार्च को वाराणसी पहुंचेंगे। मोहन भागवत छह दिन के प्रवास पर वाराणसी आ रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान मोहन भागवत काशी में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले आयोजनों की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। अभी सर संघ चालक मोहन भागवत वाराणसी प्रवास पर है। जहां, पर योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।
कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

वाराणसी पहुंचने के बाद मोहन भागवत काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद भागवत लंका में स्थित मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सरसंघचालक आरएसएस के पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान संघ की विभिन्न शाखाओं के बारे में जानकारी भी लेंगे।
ये भी पढें: सोमवार को यह काम करने से होती है हानि, बुधवार को यही काम देता है धनलाभ, जानें किस दिन क्या करना है क्या नहीं

28 को लखनऊ आएंगे भागवत

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुतम मिलने के बाद सर संग चालक मोहन भारत उत्तर प्रदेश के प्रवास पर हैं। योगी आदित्यनाथ ने मोहन भागवत को शपथ ग्रहण समारोह में आने के न्योता दिया है ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या मोहन भागवत योगी के शपथ समारोह में शामिल होंगे या नहीं। वाराणसी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत 28 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आएंगे। इस दौरान वे संघ की विभिन्न संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भागवत अवध प्रांत में संघ के सेवा कार्यो के साथ शाखाओं के विस्तार पर संघ के पदाधिकारियों से बात करेंगे। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / क्या योगी के शपथ ग्रहण में आएंगे मोहन भागवत! 28 को लखनऊ आने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो