वहीं बर्ड फ्लू (Bird Flu) को मात देने में भी सरकार कोई कोताही नहीं बरत रही है। मुख्यमंत्री ने सभी को सतर्क व भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) को बर्ड फ्लू की जांच पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रयागराज में होने वाले माघमेले में बर्ड फ्लू की छाया न पड़े, इसको लेकर विशेष सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए हैं।
आईवीआरआई को कोविड-19 से सम्बन्धित दायित्वों से किया मुक्त- हालांकि प्रदेश में अबतक बर्ड फ्लू का एक भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन अलग-अलग जिलों में कौओं की रहस्यमयी मौत के बाद उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। झांसी, सोनभद्र, पिंडरा में कौवों की मौत के बाद लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर डर बढ़ गया है। बर्ड फ्लू की आशंका को देख मुख्यमंत्री ने लोकभवन में बैठक कर सभी को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बरेली स्थित आईवीआरआई को वर्तमान में सौंपे गए कोविड-19 से सम्बन्धित दायित्वों से मुक्त कर संस्थान को केवल बर्ड फ्लू की जांच पर पूरा ध्यान केन्द्रित करने को कहा। वह बोले कि प्रयागराज में शीतकाल में प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है। वर्तमान में वहां माघ मेला आयोजित होने वाला है। ऐसे में माघ मेले के दौरान बर्ड फ्लू के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि श्रद्धालु पक्षियों को दाना आदि न खिलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेश में पशु टीकाकरण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए।
कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही माघ मेले में एंट्री- माघ मेले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने भी चिंता जताई है। कोर्ट ने मुख्य सचिव से मेले में कोरोना के प्रसार को रोकने की योजना मांगी, जिस पर मुख्य सचिव व प्रयागराज के सीएमओ ने हलफनामा दाखिल कर जानकारी दी। इसमें बताया गया कि मेले में कम से कम पांच दिन तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ आने वाले लोगों को ही एंट्री मिलेगी। हालांकि, प्रयागराज शहर में एंट्री के बारे में कोई योजना नहीं दी गई। वहीं कोर्ट ने कहा कि यदि एक भी संक्रमित व्यक्ति मेले में आया तो संक्रमण फैलते देर नहीं लगेगी। मकोर्ट माघ मेले में कोरोना संक्रमण की सुरक्षा योजना से संतुष्ट नहीं नजर आया। कोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव से मेले में कोरोना संक्रमण रोकने की ठोस योजना मांगी है। फिलहाल, इस मसले पर 12 जनवरी को अगली सुनवाई होगी।