सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “रघुकुलनंदन प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है। आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने हेतु संकल्पित हों।”
राष्ट्रपति ने दी बधाई
द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। देश के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक विकास में यह राज्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि यह प्रदेश समग्र विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। मैं उत्तर प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली निवासियों की निरंतर प्रगति और सुख-समृद्धि की मंगल कामना करती हूं।”
उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और सीएम करेंगे सम्मानित
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली छह हस्तियों को यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी सम्मानित व्यक्तियों को 11-11 लाख रुपये की धनराशि और शील्ड प्रदान करेंगे। 24 से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा स्थापना दिवस समारोह
पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि स्थापना दिवस समारोह 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्प ग्राम में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान 75 जिलों के ओडीओपी उत्पाद, छह अंचलों की खान-पान परंपरा, कला और संस्कृति का प्रदर्शन होगा। “विकास और विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की झलक देखने को मिलेगी।
सभी जिलों में होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और रोड शो आयोजित किए जाएंगे। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और मतदाता जागरूकता दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर से जुड़े कार्यक्रम होंगे। लखनऊ के अलावा, नोएडा शिल्प ग्राम, महाकुंभ में विभागीय पंडाल और प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भी इन आयोजनों की भव्यता देखने को मिलेगी। यूपी गौरव सम्मान प्राप्त करने वाली हस्तियां
कृष्णकांत शुक्ल (
वाराणसी): भौतिक विज्ञान, संगीत और कविता के क्षेत्र में योगदान। हिमांशु गुप्ता (वृंदावन,
मथुरा): पर्यावरणविद और उद्यमी। मनीष वर्मा (
कानपुर): कृषि और दलित उद्यमिता।
कृष्णा यादव (बुलंदशहर): महिला उद्यमिता। कर्नल सुभाष देशवाल (बुलंदशहर): कृषि उद्यमिता। डॉ. जय सिंह (
बहराइच): केला उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य।